यूपी: ट्यूबवेल अॉपरेटर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, 15 लाख कैश के साथ 18 गिरफ्तार

After paper leak tube well operators Hindi Exam postponed in UP
यूपी: ट्यूबवेल अॉपरेटर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, 15 लाख कैश के साथ 18 गिरफ्तार
यूपी: ट्यूबवेल अॉपरेटर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, 15 लाख कैश के साथ 18 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • ट्यूबवेल ऑपरेटर की परीक्षा रविवार सुबह 10 बजे होने वाली थी।
  • शनिवार शाम से ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था हिंदी का पेपर
  • अब परीक्षा कब होगी
  • इस पर संशय बरकरार है।

डिजिडल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ट्यूबवेल ऑपरेटर की आज (रविवार को) होने वाली परीक्षा का हिंदी का पेपर लीक हो गया है, जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। इस मामले में अब तक18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 5 परीक्षार्थी भी शामिल हैं, जिनके पास से हाथ से लिखी हुई आंसर सीट मिली है। इनके पास से पुलिस ने 15 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

अब ये परीक्षा कब होगी, इस पर संशय बरकरार है। उत्तर प्रदेश के 394 केंद्रों पर रविवार सुबह 10 बजे से ट्यूबवेल ऑपरेटर की परीक्षा होनी थी, जिसका हिंदी का पेपर शनिवार शाम से ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। इसके बाद जांच हुई, जिसमें पता चला कि यह वही पर्चा है, जिस पर रविवार सुबह 10 बजे परीक्षा ली जानी है। इसके बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया। पेपर लीक होने के बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

 

 

बता दें कि उत्र प्रदेश में पेपर लीक होने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसके पहले यूपी में जूनियर इंजीनियर परीक्षा का पर्चा भी लीक हो चुका है। उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में UPSSSC ने ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा के केंद्र बनाए थे, जिसमें 2 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देने वाले थे।

Created On :   2 Sept 2018 8:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story