पटोले के दौरे के बाद पार्टी में घमासान,आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

After Patoles visit, there was a ruckus in the party, the round of allegations and counter allegations started.
पटोले के दौरे के बाद पार्टी में घमासान,आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
अमरावती पटोले के दौरे के बाद पार्टी में घमासान,आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

डिजिटल डेस्क, अमरावती । कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले पिछले दिनों दो दिवसीय दौरे पर थे। जिसके बाद पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस विधायक सुलभा खोड़के के पत्र के बाद शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से महासचिव विनोद मोदी, सलीम मिरावाले, सुरेश इंगले व मैथिली पाटील के हस्ताक्षरवाला पत्र जारी हुआ है। इसमें विधायक के आरोपों का खंडन कर उन पर आरोप लगाए हैं। विशेष बात यह है कि प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम में अमरावती कांग्रेस विधायक खोडके का फोटो नहीं दिखा। शहर कांग्रेस की ओर से जारी किए पत्र में विधायक पर आरोप लगाया है कि वह खुद प्रदेशाध्यक्ष पटोले के कार्यक्रम में नहीं आईं,जबकि हजारों कार्यकर्ता आए थे। इससे उनकी कांग्रेस की निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। निमंत्रण पत्रिका नहीं छपी इसलिए विधायक का नाम लिखा ही नहीं जा सकता है।

विधायक के कार्यालय पर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह नहीं दिखता है। वह सरकारी बैठकों में कांग्रेस के पदाधिकारियों को न बुलाकर राकांपा के पदाधिकारियों को बुलाती हैं।  मनपा चुनाव में पार्टी से किनारा किया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल करने का षड़यंत्र चल रहा है  ऐसे कई आरोप विधायक पर लगाए गए हैं।  वहीं, पिछले दिनों विधायक खोडके ने शहर कांग्रेस पर आरोप लगाए थे कि उनको कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता है और भाजपा से पूर्व विधायक आने के बाद उनकी अवहेलना की जा रही है। इतना ही नहीं प्रदेशाध्यक्ष पटोले के कार्यक्रम में न बुलाने पर उन्होंने वरिष्ठ नेतृत्व से शिकायत करने की भी बात कही थी।
 

Created On :   29 Sept 2022 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story