पेट्रोल के बाद महाराष्ट्र में डीजल भी हुआ सस्ता, कीमत में 4 रुपए 6 पैसे की कटौती

After petrol, diesel is 4 rupees, 6 paise cheaper in maharashtra
पेट्रोल के बाद महाराष्ट्र में डीजल भी हुआ सस्ता, कीमत में 4 रुपए 6 पैसे की कटौती
पेट्रोल के बाद महाराष्ट्र में डीजल भी हुआ सस्ता, कीमत में 4 रुपए 6 पैसे की कटौती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पेट्रोल के बाद महाराष्ट्र सरकार ने डीजल के दाम कम करने का फैसला किया है। इससे अब डीजल प्रति लीटर 4 रुपए 6 पैसे सस्ता मिल सकेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह घोषणा की। राज्य सरकार ने बताया कि केंद्र सरकार ने डीजल पर प्रति लीटर ढाई रुपए कम किया है। इसमें राज्य सरकार ने प्रति लीटर 1 रुपए 56 पैसे सहूलियत देने का फैसला किया है। इससे राज्य में प्रति लीटर 4 रुपए 6 पैसे डीजल सस्ता मिलेगा। 

महाराष्ट्र में डीजल की कीमत में भी कटौती
नासिक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि डीजल की कीमतों में भी 4 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पेट्रोल की कीमत में 2.50 रुपए प्रति लीटर वैट कटौती का लोगों ने बड़े पैमाने पर स्वागत किया है। फडणवीस ने कहा, ‘‘हम अब डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 4 रुपए तक की कमी लाने के लिए फार्मूले पर काम कर रहे हैं। सरकार लोगों के हित के लिए घाटा सहेगी।

केंद्र द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के बाद महाराष्ट्र सहित 10 राज्यों ने पेट्रोल पर स्थानीय करों जैसे वैट में कटौती की थी। महाराष्ट्र ने हालांकि केवल पेट्रोल पर वैट में कटौती की थी। जिसके बाद सरकार की आलोचना हुई थी कि वह समाज के समृद्ध लोगों के हितों के लिए काम कर रही है। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमतों में कमी करने के बाद महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 4.37 रुपए की कमी दर्ज की गई। सरकार ने यहां प्रति लीटर पांच रुपए की कीमत में कमी करने का आश्वासन दिया था। महाराष्ट्र में किसी भी राज्य के मुकाबले ईंधन की कीमत सबसे ज्यादा है।

कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि पेट्रोल में फडणवीस द्वारा प्रति लीटर पांच रुपए की कमी का आश्वसान दिया था, लेकिन जब शुक्रवार सुबह पेट्रोल पंप खुले तो पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 4.37 रुपए की ही कमी की गई। चह्वाण ने कहा, यह लोगों के साथ धोखा है। पहले पेट्रोल की कीमत में पांच रुपए प्रति लीटर कमी करने का आश्वासन दिया, जबकि कीमत में केवल 4.37 रुपए की कमी हुई। उन्होंने इसे भाजपा सरकार का प्रोपेगेंडा करार दिया। फेडरेशन ऑफ ऑल महाराष्ट्र पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (एफएएमपीईडीए) के चेयरमैन उदय लोध ने पेट्रोल की कीमतों में कमी का स्वागत किया और कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर, तेल विपणन कंपनियों द्वारा रोजाना आधार पर ईंधन की कीमतों में वृद्धि जारी रहेगी।

 

Created On :   5 Oct 2018 9:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story