रंग खेलने के बाद कन्हान नदी में नहाने गए, नाव पलटी, बाल-बाल बचे आठ युवक

After playing color, Kanhan went to bathe in the river, the boat overturned, eight young men narrowly escaped
रंग खेलने के बाद कन्हान नदी में नहाने गए, नाव पलटी, बाल-बाल बचे आठ युवक
रंग खेलने के बाद कन्हान नदी में नहाने गए, नाव पलटी, बाल-बाल बचे आठ युवक

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मौदा पुलिस स्टेशन अंतर्गत माथनी व मौदा के बीच कन्हान नदी में नाव पलटने से डूबे करीब सात-आठ युवकों की मछुआरों ने जान बचा ली। इस दौरान जख्मी हुए मौदा के युवक प्रतीक धनजोड़े (17), पावड़दौना रोड, मौदा निवासी की नागपुर में अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

रंग खेलने के बाद नहाने गए थे
पुलिस के अनुसार प्रतीक दोस्तों के साथ रंग खेलने के बाद सोमवार को दोपहर 12 बजे नाव से माथनी के फिल्टर प्लांट के बाजू में अपने सात-आठ दोस्तों के साथ गया। नाव में अपेक्षा से ज्यादा वजन होने से नाव नदी में पलट गई। 3-4 युवक, जिन्हें को तैरना आता था वे किसी तरह किनारे पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान शोर-शराबा सुनकर आस-पास मौजूद मछुआरे वहां पहुंचे और उन्होंने युवकों की जान बचा ली, लेकिन इस दौरान  प्रतीक को ज्यादा चोट आने से उसे व उसके एक दोस्त को नागपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां प्रतीक की मौत हो गई। प्रतीक होनहार था। प्रतीक को माता-पिता और एक छोटा भाई है।

तालाब में मिला लापता युवक का शव
सोमवार को लापता हुए एक युवक का शव मंगलवार को सुबह बाजारगांव के तालाब में मिला। 

रंग खेलने के बाद घर नहीं पहुंचा
जानकारी के अनुसार बाजारगांव निवासी 15 वर्षीय प्रतीक तेजराम सोनटक्के सोमवार को दोपहर में दोस्तों के साथ रंग-गुलाल खेलने के बाद घर गया, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन तथा गांव के लोगों ने उसकी आस-पास के जंगल, झाड़ियां, कुएं तथा पुराने  तालाब  में  सोमवार देर रात तक तलाश की, लेकिन प्रतीक का कोई पता नहीं चला। मंगलवार को सुबह प्रतीक की मां ने कोंढाली पुलिस स्टेशन में प्रतीक के लापता होने की शिकायत लिखाई।  पश्चात पुलिस ने  प्रतीक की खोज शुरू की। इस दौरान  तालाब में सीढ़ियों के पास गहरे पानी में प्रतीक का शव मिला। पुलिस ने पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए काटोल के ग्रामीण अस्पताल भेजा। प्रतीक एक किराना दुकान में काम करता था। मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। कोंढाली पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।

Created On :   31 March 2021 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story