- Home
- /
- रेलवे स्टेशन पर बम का संदेह, निकला...
रेलवे स्टेशन पर बम का संदेह, निकला परिंदा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नागपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दावा किया जाता है कि यहां ‘परिंदा’ भी पर नहीं मार सकता, लेकिन रविवार को स्टेशन पर मिले लावारिस बॉक्स में बम होने का संदेह हुआ। उसकी जांच करने पर उसमें ‘परिंदा’ निकला। जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक लावारिस बॉक्स आरपीएफ के सुरक्षा रक्षकों को दिखाई दिया। उसमें बम होने का संदेह हुआ। आरपीएफ के अधिकारियों ने मेटल डिटेक्टर से बॉक्स की जांच की, तो उसमें कुछ भी संवेदनशील वस्तु नहीं मिली। उसके बाद जब बॉक्स खोला गया, तो उसमें से एक परिंदा निकला। परिंदा वन विभाग द्वारा संरक्षित पक्षी होने के कारण उसे वन विभाग के रेस्क्यू दल को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।
आजाद कर दिया गया पक्षी : प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर गश्त के दौरान मुंबई छोर पर आरक्षक विकास शर्मा को लावारिस अवस्था में बॉक्स रखा हुआ मिला। पूछताछ करने पर किसी ने उस पर मालिकाना अधिकार नहीं जताया। बॉक्स में बम जैसे घातक वस्तु के होने का संदेह होने पर उप निरीक्षक के. एन. राय को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर जाकर बॉक्स की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। जांच में सब कुछ सामान्य पाए जाने पर उसे खोला गया, तो उसमें पक्षी मिला। मौके पर पहुंचे सेमिनरी हिल्स स्थित रेस्क्यू दल ने पक्षा का नाम ‘लावा’ बताया। टीम ने एनिमल ट्रिटमेंट सेंटर में पक्षी की जांच की। पक्षी स्वस्थ होने के कारण उसे आजाद कर दिया गया।
Created On :   3 July 2017 1:27 PM IST