प्रभाग रचना के बाद भूमिपूजन कर लुभाने वालों पर रहेगी नजर

After the creation of the division, eyes will be kept on those who are tempted by doing Bhoomi Pujan
प्रभाग रचना के बाद भूमिपूजन कर लुभाने वालों पर रहेगी नजर
अमरावती प्रभाग रचना के बाद भूमिपूजन कर लुभाने वालों पर रहेगी नजर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य चुनाव आयोग की ओर से प्रभाग रचना का प्राथमिक प्रारूप घोषित करने के साथ ही मनपा क्षेत्र में ऐसे कार्यों पर भी रोक लगा दी गई थी। जिससे मतदाता के प्रभावित होने की संभावना हो, इसी कारण स्वेच्छा निधि के उपयोग पर पूरी तरह से पाबंदी है।  किंतु इन सबके बावजूद गत एक माह में मनपा क्षेत्र में भूमिपूजनों के मामलों में कमी नहीं आने से अब चुनाव आयोग ने मनपा प्रशासन को आदेश दिए गए हैं।

प्रभाग रचना का प्रारूप घोषित होने के बाद शुरू किए गए कार्यों की सूचना उपलब्ध कराई जाए। जानकारी के अनुसार इस दौरान सभी 22 प्रभागों में लगभग 67 कार्यों का भूमिपूजन किया गया है।  चुनाव आयाेग के आदेश अनुसार पूर्व नियोजित कार्यों के अलावा इस दौरान किसी नए कार्य को शुरू नहीं किया जा सका लेकिन अकोली, जवाहरगेट, बडनेरा, गोपाल नगर, दस्तुर नगर, बडनेरा नईबस्ती यह वह प्रभाग है, जहां बड़े जोरशोर से कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। 

यह है आदेश
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि जो कार्य शुरू किए गए है, उनके लिए निधि किस वक्त आवंटित की गई। यह कार्य स्वेच्छा नििध से किए गए हंै या फिर प्रशासन द्वारा निधि की व्यवस्था की गई है। संबंधित पार्षदों ने किस नियम के तहत यह निधि प्राप्त की है। 
 

Created On :   21 Feb 2022 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story