शिवसेना की नाराजगी के बाद अंतिम समय में रुका कोठे का प्रवेश

After the displeasure of the Shiv Sena, the entry of the brothel stopped at the last moment
शिवसेना की नाराजगी के बाद अंतिम समय में रुका कोठे का प्रवेश
शिवसेना की नाराजगी के बाद अंतिम समय में रुका कोठे का प्रवेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना की नाराजगी के बाद पार्टी के नेता तथा सोलापुर मनपा में विपक्ष के नेता महेश कोठे का राकांपा में प्रवेश लटक गया है। कोठे अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी शिवसेना छोड़कर राकांपा में प्रवेश करने वाले थे। लेकिन शिवसेना के सोलापुर के स्थानीय नेताओं के ऐतराज के बाद पवार की मौजूदगी में सिर्फ कोठे के समर्थकों ने राकांपा में प्रवेश किया। जबकि कोठे का राकांपा में प्रवेश टल गया है। हालांकि शुक्रवार को पवार के ट्विटर हैंडल पर कोठे का "राकांपा में स्वागत’ का ट्विट किया गयाथा। 

इससे पहले शुक्रवार की सुबह शिवसेना के सोलापुर जिला प्रमुख पुरुषोत्तम बरडे ने कोठे को पार्टी से निकालने की घोषणा की। बरडे ने कहा कि उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने राकांपा के स्थानीय नेताओं को शिवसेना के साथ तालमेल के साथ काम करने को कहा है लेकिन सोलापुर के स्थानीय राकांपा नेता सहयोगी दल शिवसेना से राजनीति के तहत दूरी पैदा कर रहे हैं। इस बारे में मैंने शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी अवगत करा दिया है।बरडे ने कहा कि सोलापुर मनपा चुनाव में राकांपा ने यदि कोठे को उम्मीदवारी दी तो उस सीट पर शिवसेना उनके पक्ष में प्रचार नहीं करेगी। बाकी सीटों पर शिवसेना सहयोगी दल राकांपा और कांग्रेस को सहयोग करेगी। बरडे ने कहा कि कोठे ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव के समय शिवसेना से बगावत की थी। उस समय ही शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कोठे को पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। जिसके बाद वे दोबारा शिवसेना में सक्रिय हुए थे लेकिन अब उन्हें हमेशा के लिए शिवसेना से निकाल दिया गया है। 

Created On :   8 Jan 2021 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story