हत्या के बाद शौचालय के पास गड्‌ढा खोदकर दफनाई लाश 

After the murder, the corpse is buried near the toilet and buried
 हत्या के बाद शौचालय के पास गड्‌ढा खोदकर दफनाई लाश 
 हत्या के बाद शौचालय के पास गड्‌ढा खोदकर दफनाई लाश 

डिजिटल डेस्क अकोला । एमआईडीसी फेज क्रमांक 4 में स्थित शिवार टी पाईंट के पास एक निर्माणाधीन फैक्टी से सटकर शौचालय की टंकी बनाई जा रही थी। इसी टंकी से सटकर आरोपी ने अपने सहयोगी  मजदूर हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को गाड़ दिया । शनिवार की सुबह फैक्ट्री मालिक काम का जायजा लेने पहुंचे थे इसी बीच उन्हें जमीन पर घसीटने के निशान तथा खून दिखाई दिया। जिससे उस लकीर का पीछा करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर उन्हें मृतक का पैर जमीन से बाहर दिखाई देने पर उन्होंने घटना की जानकारी एमआईडीसी पुलिस थाने को दी।  जानकारी मिलते ही प्रभारी पुलिस निरीक्षक रामेश्वर चव्हाण अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

हत्या का रहस्य बरकरार 
पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश निवासी अरविंद विश्वकर्मा तथा अजय गौतम एक साथ काम करते थे। शुक्रवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद अजय ने अरविंद की हत्या कर दी तथा उसका शव शौचालय की टंकी के पास गाड़ दिया। हत्या के लिए कौन सा शस्त्र इस्तेमाल किया गया इसकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई  क्योंकि लाश फिलहाल गड्‌ढे में ही दबी हुई है। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसकी भी जांच पुलिस कर रही है।

 पहले संदिग्ध आरोपी को दबोचा बाद में निकाली लाश 
घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस निरीक्षक रामेश्वर चव्हाण ने जांच को गति देते हुए मजदूर की हत्या करने वाले उसके साथी को हिरासत में लिया। जिसके बाद अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लाश को गड्‌ढे से बाहर निकालने के लिए मजदूरों का इंतजार किया जा रहा है।

 फॉरेंसिक दल पहुंचा घटनास्थल 
एमआईडीसी में लाश मिलने की पुष्टि होने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए फॉरेंसिक दल को बुलाया था। जिससे टीम सुबह 8 बजे पहुंच गई थी। लेकिन दोपहर 12 बजे तक मजदूर न मिल पाने के कारण लाश को बाहर निकाला नहीं गया था। मजदूर मिलने के बाद गड़ढे से लाश को बाहर निकालने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी तथा फॉरेंसिक दल वहां से नमूने लेकर जांच करेगा। 

Created On :   23 May 2020 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story