- Home
- /
- हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार को...
हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार को जगी राज्यपाल से उम्मीद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की राज्यपाल कोटे की सीटों को लेकर बांबे हाईकोर्ट के फैसले के बाद राकांपा प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जल्द से जल्द विधान परिषद की राज्यपाल कोटे वाली 12 सीटों पर जल्द से जल्द नियुक्ति की जाएगी।
गौरतलब है कि इस संबंध में हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि इस बारे में संवैधानिक पद होने के नाते हम राज्यपाल को आदेश नहीं दे सकते पर अपेक्षा करते हैं कि राज्यपाल इस बारे में जल्द फैसला लेंगे। अदालत के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मलिक ने कहा कि 9 महिने पहले राज्य मंत्रिमंडल ने विप की राज्यपाल कोटे वाली 12 सीटों पर नियुक्ति के लिए राज्यपाल के पास सिफारिश भेजी थी। लेकिन राज्यपाल ने उस पर आज तक फैसला नहीं लिया। मंत्री ने कहा कि इस पर राज्यपाल कितने समय में फैसला लेंगे इसको लेकर कानून में कोई स्पष्ट नियम नहीं हैं, लेकिन राज्य मंत्रिमंडल द्वारा किसी प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद राज्यपाल को उसे मंजूर करना अनिवार्य होता है। इसके बावजूद राज्यपाल लंबे समय से मंत्रिमंडल द्वारा भेजी गई सिफारिश पर फैसला नहीं ले रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट की सूचना के बाद राज्यपाल जल्द से जल्द फैसला लेंगे। राकांपा नेता ने कहा कि राज्यपाल को इस बात का आभास होना चाहिए कि राज्यपाल राजनीतिक व्यक्ति नहीं होता।
Created On :   13 Aug 2021 5:49 PM IST