दो वर्ष बाद मिलेगा बच्चों को मीड-डे-मिल

After two years, children will get mid-day-meal
दो वर्ष बाद मिलेगा बच्चों को मीड-डे-मिल
पोषण आहार दो वर्ष बाद मिलेगा बच्चों को मीड-डे-मिल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया ।  मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल में दिए जाने वाला मीड डे मील बंद कर दिया गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हाेने से शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि 15 मार्च से स्कूलों में ही विद्यार्थियों को भोजन परोसा जाएगा। इस तरह का आदेश प्राथमिक शिक्षा विभाग को प्रेषित किया गया है। दो वर्ष के बाद प्राथमिक स्कूलों में भोजन पकाने के लिए चूल्हे चलाए जाएंगे। 

बता दें कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा पहली से कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन परोसा जाता है। गोंदिया जिले में इस योजना का लाभ डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियांे को मिलता है। लेकिन मार्च 2020 में कोराेना महामारी ने दस्तक दिए जाने के कारण इस योजना को ब्रेक लगा दिया गया था। आदेश दिया गया था कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब स्कूलों में भोजन पकाया नहींं जा सकता। आदेश के तहत पोषण आहार पकाना बंद कर दिया गया था। हालांकि पोषण आहार के नाम पर विद्यार्थियों को अनाज के रूप में चावल उड़द दाल और चना ही दिया जा रहा है। लेकिन अब कोरोना का प्रभाव कम होने से शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि 15 मार्च से स्कूलों में ही पोषण आहार पकाकर विद्यार्थियों को खिलाया जाए। इस आदेश से अब दो वर्षों के बाद स्कूलों में पोषण आहार के चूल्हे जलेंगे। 

Created On :   12 March 2022 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story