मजीप्रा के खिलाफ युवक ने टंकी पर चढ़कर की वीरुगीरी

Against Majipra, the young man climbed the tank and committed virugiri
मजीप्रा के खिलाफ युवक ने टंकी पर चढ़कर की वीरुगीरी
अमरावती मजीप्रा के खिलाफ युवक ने टंकी पर चढ़कर की वीरुगीरी

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)।  ग्रीष्मकाल के इस मौसम में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण का नियोजन शून्य और लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण येवदा, वडनेर गंगाई सहित अंजनगांव-दर्यापुर तहसील में अनियमित जलापूर्ति हो रही है। परिणाम स्वरूप नागरिकों को जल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मजीप्रा प्रशासन को अनेक बार ज्ञापन तथा चेतावनी देने के बाद भी कोई उपाय योजना न करने से येवदा के सामाजिक कार्यकर्ता नकुल सोनटक्के ने आक्रामक होते हुए शुक्रवार 8 अप्रैल को दर्यापुुर के उपविभागीय कार्यालय परिसर के पानी की टंकी पर चढ़कर प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए शोले स्टाईल मंे वीरूगिरी आंदोलन कर निषेध किया। 

जलापूर्ति करने वाले शहानुर बांध में समाधानकारक जलसंग्रह उपलब्ध रहने के बाद भी पिछले एक माह से येवदा वडनेर गंगाई व संपूर्ण ग्रामीण इलाकों में जलसंकट निर्माण हो गया है। तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में 8 से 10 दिनों बाद नलों में पानी आ रहा है। इस कारण ग्रामवासियों को कड़ी धूप में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। शुक्रवार 8 अप्रैल को नकुल सोनटक्के ने प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर वहां की टंकी पर चढ़कर मजीप्रा के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। आखिरकार मजीप्रा अधिकारी ने जल्द समस्या हल करने का प्रयास करने का लिखित आश्वासन दिया। तब नकुल सोनटक्के ने अपना आंदोलन समाप्त किया। वह टंकी से जैसे ही नीचे उतरा पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। पश्चात कुछ समय बाद उसे रिहा कर दिया। 

Created On :   9 April 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story