- Home
- /
- अघोषित लोडशेडिंग के खिलाफ महावितरण...
अघोषित लोडशेडिंग के खिलाफ महावितरण के अधिकारियों का किया घेराव

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पिछले एक सप्ताह से जिला मुख्यालय के आधे हिस्से में महावितरण कंपनी ने अघोषित लोड़शेडिंग शुरू की है। दिन और रात में कुल 6 घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है। गड़चिरोली जिला नक्सलग्रस्त होने के कारण यहां लोडशेडिंग लागू नहीं होती। इसके बावजूद विभाग ने मनमानी कार्य करते हुए लोडशेडिंग शुरू की है। इसके खिलाफ गुरुवार को शहरवासियों ने महावितरण कंपनी के मुख्य कार्यालय में पहुंचकर अधीक्षक अभियंता और कार्यकारी अभियंता का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। लोडशेडिंग तत्काल बंद न करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय नागरिकों ने की। आंदोलन में नागरिकों की संख्या सैंकड़ों में हाेने के कारण इस दौरान पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त भी रखा गया था। ज्ञापन में नागरिकों ने बताया कि, पिछले एक सप्ताह से शहर के कॉम्प्लेक्स परिसर, पंचवटी नगर, बजरंग नगर, बसेरा कॉलोनी, आल्हाद नगर, झांसी रानी नगर, गोकुलनगर बायपास सड़क, अयोध्या नगर, महिला महाविद्यालय परिसर समेत कोटगल, कनेरी, पारड़ी, इंदाला, पुलखल आदि क्षेत्र में अघोषित लोडशेडिंग शुरू की गई है। वर्तमान में सूरज आग उगल रहा है। ऐसी स्थिति में लोडशेडिंग शुरू कर महावितरण कंपनी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।
गड़चिरोली जिला नक्सलग्रस्त होने के बाद भी यहां लोडशेडिंग शुरू की गई है। विभाग की गलत नीतियों के कारण ही आज शहरवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अघोषित लोडशेिडंग तत्काल बंद करने की मांग को लेकर क्षेत्र के नागरिकांे ने महावितरण कार्यालय पहुंचकर आंदोलन किया। इस समय अधीक्षक अभियंता और कार्यकारी अभियंता का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। आंदोलन में लीलाधर भरडकर, वासुदेव बट्टे, डा. रूपेंद्रकुमार गौर, डा. विवेक गोर्लावार, प्रा. प्रज्ञा वनमाली, प्रा. सुरेश कंती, प्रणय खैरे, संघर्ष खैरे, हिमांशू खरवडे, अक्षय खोब्रागड़े, संकेत जनगनवार, प्रभाकर राहुलवार, सूरज राहुलवार, अशोक खरवडे, सुनील नैताम, ओमप्रकाश संग्रामे, नरेंद्र राखडे, गजेंद्र लाकडे समेत सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
लोडशेडिंग की स्थिति पर वॉर रूम से रखी जाएगी नजर
चंद्रपुर। लोडशेडिंग की आकस्मिक परिस्थिति पर ध्यान रखने के लिए मंडल स्तर पर वॉर रूम की स्थापना की गई है। महावितरण द्वारा बताया गया कि, गुरुवार को सुबह बिजली उपलब्ध होने के चलते कहीं भी लोडशेडिंग नहीं की गई। स्थिति को देखते हुए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बिजली की बचत करने की अपील की गई है। राज्य के प्रत्येक जिले में वॉर रूम की स्थापना की गई है। उसके माध्यम से प्रत्येक जिले के बिजली वितरण के माध्यम से बारीकी से ध्यान रखा जाएगा। ग्राहकों की समस्या हल की जाएगी। उन्हें वर्तमान स्थिति की जानकारी दी जाएगी। चंद्रपुर परिमंडल में चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले का समावेश है। दोनों जिले के लिए वॉर रूम की स्थापना की गई है। चंद्रपुर जिले के वार रूम का क्रमांक 7875761195 है। जबकि गड़चिरोली जिले के वार रूम का क्रमांक 7875009338 है। मुख्यालय में भी ऐस ही वॉर रूम की स्थापना की गई है। राज्य के लोडशेडिंग का नियोजन व नियंत्रण वहां से किया जा रहा है। वॉर रूम के प्रमुख अधीक्षक अभियंता दर्जे के अधिकारी हैं।
Created On :   15 April 2022 3:07 PM IST












