श्री अग्रसेन सोशल मंच के अग्रवाल ग्रेजुएट्स युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 100 युवक-युवती हुए रूबरू

agarwal graduate students parichay sammelan of sri agrasen social manch
श्री अग्रसेन सोशल मंच के अग्रवाल ग्रेजुएट्स युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 100 युवक-युवती हुए रूबरू
श्री अग्रसेन सोशल मंच के अग्रवाल ग्रेजुएट्स युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 100 युवक-युवती हुए रूबरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आज समय बदल चुका है सभी अपने-अपने क्षेत्र से ही जीवनसाथी चुनते हैं।  युवा समाज के कार्यों में हिस्सा लें जिससे उनकी पहचान बन सके। परिवार में सभी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। यह बात विम्स हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. राजेश सिंघानिया ने कही। श्री अग्रसेन सोशल मंच की ओर से अग्रवाल ग्रेजुएट्स युवक-युवती परिचय सम्मेलन वर्धमाननगर चौक के पास स्थित परंपरा लॉन में किया गया। सम्मेलन के उद्घाटन के बाद वे बोल रहे थे। सम्मेलन में लगभग 100 युवक-युवतियों ने स्वयं का परिचय दिया।

परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता श्री अग्रसेन छात्रावास के मंत्री कैलाश जोगानी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल अग्रवाल एवं विशेष अतिथि के रूप में अग्रवाल समिति अकोला के अध्यक्ष उमेश खेतान, श्री अग्रसेन भवन, गांधीबाग के उपमंत्री अभय अग्रवाल एवं व्यवसायी व समाजसेवी जगदीश खेतान उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्था के संस्थापक विजय सराफ, अशोक अग्रवाल (बैंकवाले), शरद जाजोदिया, रमेश अग्रवाल, किरण सराफ, निर्मला जाजोदिया, तारामणि अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ देकर किया। 
 
काउंसिलिंग करें : खेतान
अकोला से पधारे अग्रवाल समाज के अध्यक्ष उमेश खेतान ने कहा कि आज लोग छोटे व मध्यम शहरों में शादी नहीं करना चाहते, जिससे छोटे शहरों के प्रत्याशियों के संबंध तय करने में दिक्कत होती है। आज तलाक का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। समाज के लोगों कोे मध्यस्थता एवं काउंसिलिंग कर समाधान निकालना चाहिए। शादी में होने वाले खर्चों पर भी रोक लगानी चाहिए।  गोपाल अग्रवाल ने कहा कि समझौते करते हुए दिल बड़ा कर संबंध तय करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने ऐसे आयोजन हेतु श्री अग्रसेन सोशल मंच को सदैव सहयोग का आश्वासन दिया।

ड्रा निकालकर किया सम्मान
मंच पर आकर स्वयं का परिचय देने हेतु प्रत्याशियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा ड्रा निकालकर एक युवक एवं एक युवती प्रत्याशी को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। प्रत्याशियों का प्रभावी परिचय संस्था के अशोक अग्रवाल एवं विजय सराफ ने लिया।जो प्रत्याशी किसी कारणवश समारोह में नहीं आ सके। ऐसे प्रत्याशियों का फोटो मंच पर एलइडी स्क्रीन में दिखाकर उनका संपूर्ण परिचय उपस्थित अभिभावकों एवं प्रत्याशियों को दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अग्रकुल शिरोमणि महाराज श्री अग्रसेन की पूजा से हुई। कार्यक्रम का संचालन अशोक अग्रवाल ने किया। स्वागत संबोधन संयोजक विजय सराफ ने दिया। आभार जाजोदिया ने माना।
 

पूरे परिवार के साथ जोड़ें रिश्ता : जोगानी
कैलाश जोगानी ने कहा अभिभावकों को चाहिए शादी 27-28 की उम्र तक तय हो जाएं। गांवों के अभिभावक अपनी बच्चियों का ब्याह गांवों में करने की ओर पहल करें। रिश्ता जुड़ने पर बच्चों को यह समझना चाहिए कि रिश्ता एक से नहीं, पूरे परिवार के साथ जुड़ रह हैा। ऐसी सोच से तलाक कम होंगे। विशेष अतिथि अभय अग्रवाल एवं जगदीश खेतान ने परिचय सम्मेलनों की आवश्यकता पर जोर दिया।

हरगोविंद मुरारका "अग्रभूषण" से सम्मानित
अग्रवाल समाज नागपुर के सक्रिय कार्यकर्ता एवं सनराइज पीस मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरगोविंद मुरारका को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं हेतु "अग्रभूषण" से शाल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अग्रभूषण डा. हरगोविंद मुरारका ने कहा हमें गर्व होना चाहिए कि हम महाराजा श्री अग्रसेन के वंशज हैं। विदेशों में बसे भारतीय भी जीवन साथी भारत से ही चाहते हैं, क्योंकि जो संस्कार भारतीयों में है विदेशों में उनका अभाव है। अग्रभूषण सम्मान से समाज के प्रति जवाबदारी और बढ़ गई है।

Created On :   4 Jun 2018 10:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story