- Home
- /
- 17 सितंबर को मेधावी छात्र-छात्राओं...
17 सितंबर को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करेगी अग्रवाल महासभा

डिजिटल डेस्क,भोपाल। अग्रवाल महासभा प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा। आगामी 17 सितंबर को पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित हिंदी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में 5वी और 8वी से लेकर 12वी कक्षाओं में 85 प्रतिशत अंक आने वाले विद्यार्थी सम्मानित होंगे।
महासभा के अध्यक्ष गोविंद गोयल ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि महासभा पिछले दो सालों से मेधावी छात्र-छात्राओं एवं समाज के बुद्धिजीवियों का सम्मान करता आ रहा है। इसी क्रम में बीती 9 जुलाई को इंदौर के जाल सभागृह में 145 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान चांदी के मेडल एवं स्कूल बैग देकर किया गया। बीती 16 जुलाई को जबलपुर और 23 जुलाई को छतरपुर में भी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया था कार्यक्रम में 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ जिलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
Created On :   2 Sept 2017 7:45 AM IST