- Home
- /
- टावर से गिरकर घायल हुआ आंदोलनकर्ता...
टावर से गिरकर घायल हुआ आंदोलनकर्ता कामगार

डिजिटल डेस्क, परतवाड़ा (अमरावती)। फिनले मिल के तीन कामगार दो वर्ष का वेतन व बोनस की मांग को लेकर मिल के 300 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर आंदोलन कर रहे हैं। दूसरे दिन शाम 7 बजे एक कामगार टाॅवर की 100 फीट ऊंचाई से चक्कर आने से नीचे गिरकर से घायल हो गया। उसे परतवाड़ा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, दो कर्मचारी अभी भी टाॅवर पर रहकर आंदोलन कर रहे हैं। मिल के प्रवेश द्वार के सामने शांतिपूर्वक आंदाेलन कर रहे कामगारों के साथ मिल के अधिकारी संदीप बिस्वास द्वारा उचित बर्ताव नहीं करने से सभी कामगार संतप्त हो गए और उन्होंने मिल के सामने सड़क पर आकर चक्का जाम आंदोलन किया।
आंदोलन शुरू होते ही अचलपुर पुलिस का दल पहुंच गया। आंदोलन के दौरान मार्ग से गुजरने वाली दो एम्बुलेंस को इन आंदोलनकर्ताओं ने रास्ता देकर रवाना कर दिया। आंदोलन की जानकारी मिलते ही उपविभागीय अधिकारी पुलिस अधिकारी गौहर हसन, अचलपुर के थानेदार माधवराव गरुड, परतवाड़ा के थानेदार संजय टाले सहित पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा। इन सभी ने आंदोलनकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार, तहसीलदार मदन जाधव भी वहां आ पहुंचे। उन्होंने कामगारों से बात की तथा मिल प्रबंधक से बात कर सुलह करने का प्रयास किया।
Created On :   5 Jan 2022 5:28 PM IST