गोदावरी नदी में जलसमाधि लेने कूदे आंदोलनकर्ता

Agitators jumped to take water in Godavari river
गोदावरी नदी में जलसमाधि लेने कूदे आंदोलनकर्ता
पुलिस को चकमा देकर गोदावरी नदी में जलसमाधि लेने कूदे आंदोलनकर्ता
 डिजिटल  डेस्क, पैठण।  राज्य भर के गन्ना उत्पादकों, परिवहन चालकों, मालिकों और गन्ना श्रमिकों की विभिन्न मांगों पर ध्यान नहीं दिये जाने से आक्रोशित पैठण-जनशक्ति किसान संगठन की ओर से  मंगलवार 5 अक्टूबर को पैठण स्थित मोक्षघाट स्थित गोदावरी नदी में जलासमाधि आंदोलन किया गया। संगठन के अध्यक्ष अतुल खुपसे ,महासचिव रऊफ पटेल के नेतृत्व में  सैकड़ों किसान इस आंदोलन में शामिल हुए
 
aurangabad00                                                           दरमियान किसानों का आंदोलन देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट किया गया लेकिन संतप्त किसान आंदोनकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देते हुए अचानक घाट से छलांग लगा दी जिससे  बंदोबस्त में मौजूद पुलिस की भागमभाग मच गई।  कुछ देर मोक्षघाट पर अफरातफरी का महौल बना रहा। तत्काल पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए आंदोलनकर्ताओं को हिरासत में लिया । कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने का निषेध करते हुए जनशक्ति संगठन ने पुलिस पर दबिश का आरोप लगाया है।  संगठन ने आंदोलन को दबाने का आरोप उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर लगाया है।  दरमियान अप्रिय घटना न हो इसके लिये पुलिस निरीक्षक किशोर पवार के मार्गदर्शन में कड़ा बंदोबस्त रखा गया ।

Created On :   5 Oct 2021 8:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story