- Home
- /
- अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन कल
अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन कल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन दिल्ली की नागपुर जिला शाखा की ओर से विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन 27 फरवरी को सुबह 9 बजे श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में किया गया है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। अ.भा.अ.स. की नागपुर शाखा ने कोविड के दौरान तीन आॅनलाइन परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया था।
परिचय सम्मेलन में आनेवाले सभी प्रत्याशियों के बायोडाटा की जेरॉक्स निकालकर एक फाइल तैयार की जाएगी, जो आनेवाले सभी प्रत्याशियों को शाम तक उपलब्ध हो जाएगी। प्रत्याशियों का रजिस्ट्रेशन समय पर ही िकया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता हेतु अध्यक्ष अशोक अग्रवाल (बैंकवाले), सचिव सीए संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष िवजय सराफ, महाराष्ट्र प्रांत के उपाध्यक्ष सीए कैलाश जोगानी, संयोजक प्रमोद अग्रवाल , उपाध्यक्ष अरुण झुनझुनवाला, रवि अग्रवाल, महिला संयोजिका प्रीति संघी, रजनी अग्रवाल, उषा जैन, कार्यकारिणी सदस्य शरद जाजोदिया, िगरिश लिलडीया, िवजय लोहिया, सचिन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, एड. अशोक अग्रवाल आदि प्रयासरत है। संयोजक प्रमोद अग्रवाल ने सभी अग्रबंधुओं से अपील की है िक वे साथ में प्रत्याशी को अवश्य लाएं, जिससे संबंध बनाने की ओर अग्रसर होने में सफलता िमल सके।
Created On :   26 Feb 2022 6:05 PM IST