खेतिहर मजदूर मूलभूत अधिकारों के लिए करेंगे तीव्र आंदोलन

Agricultural laborers will intensify agitation for fundamental rights
खेतिहर मजदूर मूलभूत अधिकारों के लिए करेंगे तीव्र आंदोलन
अमरावती खेतिहर मजदूर मूलभूत अधिकारों के लिए करेंगे तीव्र आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर (अमरावती)। रोजगार गारंटी की समस्या, स्वास्थ्य, शिक्षा, घर का अधिकार, राशन का अधिकार व जीने का अधिकार आदि मूलभूत समस्याओं के लिए देश स्तर पर आंदोलन तीव्र किया जाएगा। इस आशय का प्रतिपादन अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय सहसचिव विक्रम सिंह ने किया। खेत मजदूरों के राष्ट्रीय राज्य स्तरीय संगठन की कृति समिति की ओर से 1 अगस्त को प्रमुख 29 मांगों के लिए देश स्तर पर मांग दिवस का आयोजन किया गया है।

 किसानों ने जिस तरह जिले की सीमा पर एक वर्ष से ज्यादा समय तक लगातार आंदोलन किया। उसी स्वरूप का आंदोलन खेत मजदूरों के लिए किया जाएगा। खेत मजदूरों की समस्याओं की तीव्रता व्यापक होने से और खेत मजदूर के सक्षमता से संगठन दिखाई नहीं देते। फिर भी उनका इस व्यवस्था के विरूद्ध भारी रोष है। इस तरह का व्यापक आंदोलन भविष्य में देखने मिलेगा ऐसा विक्रम सिंह ने कहा। पत्र-परिषद में अखिल भारतीय किसान सभा के अमरावती जिला सचिव श्याम शिंदे, माकपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ज्ञानेश्वर शिंदे, राजगुरु शिंदे मोहसीन खान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 

Created On :   1 Aug 2022 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story