- Home
- /
- कृषि विभाग ने छापा मारकर जब्त किया...
कृषि विभाग ने छापा मारकर जब्त किया 10.8 लाख का नकली खाद

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर ( अमरावती)। जिले में बोगस खाद और बीज को लेकर कृषि विभाग के विशेेष दल द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। मार्कडा में बगैर रसीद के किसानों को बोगस खाद बेचा जा रहा था। छापामार कार्रवाई में 10 लाख 8 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक तहसील के कृषि विभाग के विशेष दल को गोपनीय जानकारी मिली कि, आरोपी मिलिंद बाबाराव वानखड़े (47, ढंगारखेडा) ने कुछ सप्ताह पहले मार्कडा निवासी अरुण महादेवराव बेलसरे व अन्य तीन किसानों को 1350 रुपए प्रति बैग के हिसाब से कुल 80 बैग बेची थी। जो कि नकली खाद की जांच में मामला उजागर होते ही जिला परिषद के कृषि अधिकारी बी.टी. देशमुख के मार्गदर्शन में छापमार कार्रवाई की गई। संबंधित किसानों द्वारा दी गई शिकायत पर आरोपी मिलिंद वानखडे को हिरासत में लेकर संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में कुल 10 लाख 8 हजार रुपए का माल बरामद किया है। कार्रवाई में कृषि अधिकारी राजकुमार अडगोकर, पंचायत समिति कृषि अधिकारी सुरेश रामगढे, प्रशांत हाडोले, कृषि सहायक अभिजीत ठाकरे मौजूद थे।
Created On :   5 Aug 2022 1:43 PM IST