शहडोल में हर माह निकल रहे हैं एड्स के औसतन 2 मरीज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल में हर माह निकल रहे हैं एड्स के औसतन 2 मरीज

डिजिटल डेस्क, शहडोल। एड्स जैसी जानलेवा बिमारी का तेजी से बढ़ना जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिला हॉस्पिटल स्थित एकीकृत परामर्श एवं जांच केन्द्र में हर महीने औसतन 2 पाजिटिव केस मिल रहे हैं। इसके बावजूद इसके बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा है। जबकि जागरुकता ही इस रोग का सबसे बड़ा निदान है।

जनवरी से लेकर जून माह 2017 तक 6 माह की अवधि में कुल 4400 जांचे हुर्इं, जिनमें से एड्स ग्रसित 16 रोगी पाए गए। इसमें 9 पुरुष तथा 7 महिलाएं हैं। औसतन हर माह 2 रोगी पाए जा रहे हैं। जबकि वर्ष 2016 के पूरे एक साल में कुल 9967 लोगों की जांच हुई, जिसमें कुल 14 रोगी पाए गए थे। तब औसतन हर माह 1 रोगी पाया गया था। इस स्थिति के बावजूद इस रोग के नियंत्रण संसाधनों की व्यापकता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नियमत: हर हॉस्पिटल में इस रोग की जांच की सुविधा होनी चाहिए, लेकिन कई हॉस्पिटलों में जांच केन्द्र ही नहीं है। ग्रामीण अंचलों में केवल आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जन जागरुकता की जिम्मेदारी सौंपकर छुट्टी पा ली गई है।

16 हॉस्पिटलों में नहीं जांच केन्द्र

जिले में कुल लगभग 30 की संख्या में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं, जिनमें से अभी तक मात्र 14 हॉस्पिटलों में ही जांच सुविधा स्थापित की जा सकी है। शेष 16 हॉस्पिटलों में अभी भी इसकी जांच सुविधा नहीं है। केन्द्र संचालित नहीं होने से न तो हॉस्पिटलों में और न गांव में लोगों को इसकी जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाता है। ग्रामपंचायतों के प्रतिनिधि और समाजसेवी संस्थाएं इस कार्य में कोई रुचि नहीं ले रहीं हैं। सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल गांवों में कभी भी इस संबंध में नुक्कड़ नाटक आदि नहीं करते। 

जांच के बाद गायब हो जाते हैं मरीज

रोग लक्षण के आधार पर रोगियों की पहचान करने अथवा जांच में पुराने चिन्हित रोगियों को एआरटी सेंटर तक ले जाने के लिए यहां 3 आउटरीच वर्कर काम कर रहे हैं। बताया गया कि करीब 15 लोग पहले की जांच में पॉजिटिव मिले थे। उनकी स्थिति जानने और उनके उपचार की व्यवस्था के लिए उनकी तलाश की जा रही है। लेकिन एड्रेस गलत होने के कारण उनका पता नहीं चल रहा है। जांच के दौरान लोग गलत पता लिखवा देते हैं, जिससे परेशानी होती है।

Created On :   8 July 2017 6:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story