कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सीधी में किया मतदान

Ajay Singh and congress president voted for vidhansabha election
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सीधी में किया मतदान
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सीधी में किया मतदान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। प्रदेश के बड़े नेता और कांग्रेस की कमान संभालने वाले कमलनाथ ने आज छिंदवाड़ा में मतदान किया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद कमलनाथ ने सौंसर विधानसभा के शिकारपुर स्थित बूथ में बुधवार सुबह 8 बजे पुत्र नकुलनाथ और पुत्रवधु के साथ पहुंचकर मतदान किया। जिले में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 29.85 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने पत्नी सुनीति, बेटे अरुणोदय, बड़ी बेटी आकृति के साथ सीधी के सांड़ा मतदान केंद्र में मतदान किया। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले की रात कई प्रत्याशी और उनके तमाम समर्थक सारी रात सो नहीं पाए। रात भर दबे पांव शह-मात की सियासत चली। इसी बीच एक-दूसरे की करतूतों की चुगलखोरी का एक नतीजा ये भी रहा कि एफएसटी ने दनादन छापेमारी करते हुए कई कार्यवाहियां भी की। 

सतना कलेक्टर ने जब्त कराई सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिली कार  
विधानसभा चुनाव के लिए 28 नंवबर को मतदान के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर राहुल जैन ने संदिग्ध हालत में सड़क किनारे मिली बगैर नंबर की एक इंडिका बिस्टा कार जब्त कराते हुए नागौद पुलिस के हवाले कर दी है। रात में जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों के औचक निरीक्षण पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर के साथ निकले कलेक्टर ने मंगलवार की रात ेनेशनल हाइवे- 75 पर सतना - नागौद के बीच बरेठिया के करीब देखा कि एक सफेद रंग की इंडिका बिस्टा संदिग्ध हालत में खड़ी है। कार में नंबर प्लेट नहीं थी। बल्कि सामने लगी लाल रंग की नंबर प्लेट पर रज्जन महाराज लिखा हुआ था। कार में दो लोग मौजूद थे,मगर कार से संबंधित दस्तावेज नहीं पाए गए। मौके पर मौजूद दो में से एक ने बताया कि उसका नाम रवि शंकर त्रिपाठी निवासी डाम्हा है। कलेक्टर ने नागौद पुलिस बुला कर कार की जब्ती बनवाते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में आईपीसी के सेक्सन 283 के तहत कार्यवाही की गई है।

 

Created On :   28 Nov 2018 7:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story