अजित पारसे नहीं कर रहा सहयोग, हिरासत चाहिए

Ajit Parse is not cooperating, custody is needed
अजित पारसे नहीं कर रहा सहयोग, हिरासत चाहिए
ठगी प्रकरण अजित पारसे नहीं कर रहा सहयोग, हिरासत चाहिए

 डिजिटल डेस्क, नागपुर।   ड्राइविंग स्कूल संचालक मनीष वजलवार से 35 लाख की ठगी के आरोपी अजित पारसे अंबाझरी पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में शपथपत्र देकर यह जानकारी दी है। दरअसल, बीती 21 मार्च को पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया था कि, इस मामले की जांच के लिए उन्हें पारसे को हिरासत में लेने की जरूरत नहीं है। इसके बाद पुलिस ने पारसे को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया। पारसे हाजिर तो हुआ, लेकिन पुलिस के सवालों के गोल-मोल जवाब देने लगा। जांच में उसने पुलिस को किसी तरह का सहयोग नहीं किया। ऐसे में उन्हें पारसे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत है। इस पर हाईकोर्ट ने पारसे से एक सप्ताह में जवाब मांगा है। 
 

Created On :   12 April 2023 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story