- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Ajit pawar say There is no alternative other than alliance between BJP and Shiv Sena
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं : अजित पवार

डिजिटल डेस्क, पुणे। पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरूवार को कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच गठबंधन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। यदि दोनों पार्टियां स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगी, तो उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि BJP और शिवसेना में पिछले कुछ महिनों से वाक युध्द चल रहा है। शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहब ठाकरे के समय की पार्टी और उध्दव ठाकरे के समय की पार्टी में काफी फर्क महसूस होता है। यदि बालासाहब होते तो ऐसा साहस किसी का भी नहीं होता। दोनों पार्टियों में भले ही विवाद हो, लेकिन उन्हें साथ लड़ने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं है। अन्यथा उन्हें विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा।
पार्षदों और पदाधिकारियों को दिया भीड़ जुटाने का टारगेट
10 जून को होने जा रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थापना दिवस और पश्चिम महाराष्ट्र हल्लाबोल आंदोलन के समापन समारोह की तैयारियां जोरो शोरो से की जा रही है। इस मौके पर आगामी चुनावों के मद्देनजर शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा। जिसके लिए अजित पवार ने पार्टी के पार्षदों तथा पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया है। बता दें कि BJP सरकार के खिलाफ राकांपा ने पूरे राज्य में हल्लाओल आंदोलन किया है। इसका समापन पुणे में होने जा रहा है। इसी दिन पार्टी का स्थापना दिवस भी। इसके लिए पार्टी का हर कोई तैयारियां करने में लगा है। खुद पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार समारोह के आयोजन से लेकर उसमें भारी भीड़ जुटाने की तैयारियों में जुटे हैं।
गुरूवार को सहकार नगर के शिंदे हाईस्कूल में हुई एक बैठक में पवार ने उपस्थित सभी पार्षदों और पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया। स्थापना दिवस के इस समारोह का प्रचार किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस समारोह का आकर्षक तरीके से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। समारोह में किसी भी प्रकार की कमी न रहें, इसलिए खुद अजित पवार तैयारियों के लिए जगह- जगह बैठक कर रहे हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl