अजनी रेलवे क्वार्टर में रहते थे किराए से , 10 लोगों पर कार्रवाई

Ajni lived in railway quarters for rent, action on 10 people
अजनी रेलवे क्वार्टर में रहते थे किराए से , 10 लोगों पर कार्रवाई
अजनी रेलवे क्वार्टर में रहते थे किराए से , 10 लोगों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी रेलवे कॉलोनी में आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए किराए से क्वार्टर में रहने वाले 10 लोगों पर कार्रवाई की। साथ ही इन लोगों को किराए से रखने वालों पर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।  बता दें कि, अजनी स्थित रेलवे कॉलोनी में कुल 1900 क्वार्टर हैं, जो केवल रेलवे कर्मचारियों के लिए हैं।

खस्ताहाल हुए इन क्वार्टर में आरपीएफ से लेकर रेलवे कर्मचारी रहते हैं, लेकिन कई लोगों का खुद का घर होने से वह अपने क्वार्टर किराए पर दे देते हैं। इसकी भनक आरपीएफ को लगते ही यहां दिनभर कार्रवाई की गई। मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांंडे के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई में 10 ऐसे मामले पाए गए, जो रेल कर्मचारी नहीं थे, बावजूद यहां रह रहे थे। उन्होंने बताया कि, रेलवे क्वार्टर में रहने वाले किराएदारों पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Created On :   26 Jun 2020 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story