अखिल भारतीय विद्यार्थी ने मनाई लक्ष्मीबाई व झलकारीबाई की जयंती

Akhil Bhartiya Vidyarthi celebrated the birth anniversaries of Lakshmi Bai and Jhalkari Bai
अखिल भारतीय विद्यार्थी ने मनाई लक्ष्मीबाई व झलकारीबाई की जयंती
शाहनगर अखिल भारतीय विद्यार्थी ने मनाई लक्ष्मीबाई व झलकारीबाई की जयंती

डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र.। नगर के आईटीआई कालेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई शाहनगर  द्वारा झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई व झलकारी बाई की जयंती बङे ही धूमधाम एवं हर्षोउल्लास पूर्ण तरीके के साथ मनाई गई। पन्ना से पहुंचे मुख्य अतिथि नीतेन्द्र खटीक, आईटीआई कालेज प्राचार्य राज पटेल, बी.पी. मेमोरियल हायर सेकेन्ङरी संचालक गौरव ताम्रकार, वीणावादनी स्कूल के संचालक ब्रजेश सेन सहित हर्षित राय, ऋषि गुप्ता एवं राज सिंह तोमर, विक्रम सिंह ने मां सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए  विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का जीवन आम महिलाओं के लिए प्रेरणादायक जीवन है। हमारे छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के तरह ही अन्याय का सामना करना चाहिए और समस्याओं से घबरा कर भागना नहीं चाहिये। इस अवसर  पर छात्र-छात्राओं ने भी नृत्य भाषण में बढ-चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सिया राम सेन ने किया। 

Created On :   24 Nov 2022 1:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story