अकोला: बायपास रोड स्थित गोडाउन में भीषण आग

Akola: Fierce fire in Godown on Bypass Road
अकोला: बायपास रोड स्थित गोडाउन में भीषण आग
अकोला: बायपास रोड स्थित गोडाउन में भीषण आग

डिजिटल डेस्क, पातूर(अकोला) । अकोला बायपास रोड पर स्थित हार्डवेअर सामग्री के गोडाउन में शनिवार को भीषण आग लग गई। इसमंे लाखों रुपर का सामान जलकर खाक हो गया। आग की इस घटना से परिसर में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। इय दमकल विभाग ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबु पाने में कामयाबी हासिल की। व्यवसायी गोपाल श्यामकुमार घनस्कार ने दी शिकायत में कहा है कि उनकी स्वयं मालकी की न्यू मोरेश्वर हार्डवेअर, साईंराम भांडी भंडार व मोरेश्वर टीन सेंटर प्रतिष्ठान है।  इन प्रतिष्ठानों की बड़ी मात्रा में सामग्री अकोला बायपास रोड स्थित गोडाउन में रखी जाती थी। किन्तु शनिवार की अल सुबह करीब 4.15 बजे किसी ने फोन के माध्यम से इस गोडाउन में आग लगने की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद वह तुरंत गोडाउन पर पहुंचे तब तक आग भीषण रुप ले चुकी थी। इस घटना में टीनपत्रे, कम्पाउंड जाली, प्लास्टो कंपनी की टाकियां, पीवीसी पाइप फिटिंग सामग्री, आइल पेंट, वालपूट्टी, कुलर, मिक्सर, गिजर व अन्य स्टिल की सामग्री आग की चपेट में आई। आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर पातूर नप का दमकल विभाग घटना स्थल पर पहुंचा। दमकल विभाग व कुछ नागरिकों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में करीब 35 लाख रुपय की सामग्री खाक होने की जानकारी व्यवसायी ने संबंधितों को दी। आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है।

 
  

Created On :   25 April 2020 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story