- Home
- /
- अमरावती में हुए दो हत्याकांड से...
अमरावती में हुए दो हत्याकांड से अकोला पुलिस अलर्ट

डिजिटल डेस्क, अकोला । अमरावती में एक ही दिन बेरहमी से घटित दो हत्याकांड की घटनाओं ने पुलिस व कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। अकोला में इस तरह की कोई वारदात न हो इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने पुलिस को उन अपराधियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए जो घातक शस्त्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलसीबी के दल को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर वाशिम बायपास के पास स्थित जश्ने ए पैलेस के पास पिस्टल लेकर खडे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दल ने आरोपियों के पास से 26 हजार मूल्य के पिस्टल तथा एक राऊंड गोली जब्त की ।
वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी
एलसीबी के दल को गुप्त जानकारी मिली थी कि दो आरोपी पिस्टल लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस जानकारी के आधार पर दल ने जाल बिछाकर देशपांडे ले आऊट निवासी 21 वर्षीय शेख इलियास उर्फ इल्लु शेख अयाज तथा चांद खां प्लाट निवासी शेख कासम शेख शेखजी को गिरफ्तार कर लिया।
पिस्टल व गोली बरामद
एलसीबी के दल में शामिल पीएसाअई सागर हटवार, सदाशिव सुडकर, अब्दुल माजिद, संदिप तावडे, मोहम्मद रफी, एजाज अहमद, सुशील खंडारे, सतीश गुप्ता, रोशन पटले अनिल राठोड, प्रवीण कश्यप ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस जब्त किया।
अपराधियों की तलाश जारी
अमरावती में घटित दो हत्याकांड की वारदातों ने पुलिस प्रशासन को विचलित कर दिया है। अकोला में अपराधियों द्वारा इस तरह की घटनाएं न घटे इसके लिए अपराधिक घटनाओं पर नजरे रखने क आदेश जारी किए थे। पुलिस की मेहनत तब सफल हुई दो आरोपियों को पुलिस ने अग्नेय शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   13 Aug 2021 8:10 PM IST