रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने छापा मारा

Alcohol was being served in the restaurant, police raided
रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने छापा मारा
रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने छापा मारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी रोड स्थित गुरुपाल फूड्स एंड रेस्टोरेंट पर पांचपावली पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई से कुछ समय के लिए ग्राहकों में अफरा-तफरी रही। आरोपी  रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।कामठी रोड पर तिरपुड़े अस्पताल के पास गुरुपाल फूड्स एंड  रेस्टोरेंट है। इसका संचालक प्रीतपाल सिंह सुरजीतसिंह समलोक (44) बाबा बुद्धाजी नगर निवासी है। 

पांचपावली पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि  रेस्टोरेंट में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारा, लेकिन पुलिस को आते देख प्रीतपालसिंह ने पीछे के रास्ते से ग्राहकों को भगा दिया। इससे कुछ समय के लिए ग्राहकों और  रेस्टोरेंट कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने टेबल पर रखी विविध शराब की बोतलों सहित साढ़े चार सौ रुपए का माल जब्त िकया  है। आरोपी संचालक प्रीतपाल सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है।

Created On :   24 Nov 2020 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story