- Home
- /
- मामूली बात पर शराबी ने पिता को मौत...
मामूली बात पर शराबी ने पिता को मौत के घाट उतारा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा. तहसील के तेलखार गांव मेंं शराबी बेटे ने नशे में पिता पर हमला कर हत्या कर दी। विवाद मां द्वारा समय पर खाना न बनाने को लेकर हुआ था जिसके बाद बेटे ने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम भुलजी रामजी ठाकरे (50) है। आरोपी मनोहर ठाकरे (27) ने सोमवार 30 मई की रात 8 बजे घर के बाहर सोए हुए पिता पर नशे में लाठी से हमला कर दिया।
सोमवार को रात 8 बजे मनोहर शराब पीकर घर आया और मां से उसने खाना परोसने के लिए कहा। जिस पर मां इमलाबाई ने कहा कि, 5 मिनट रुक जाओ, लेकिन नशे में धुत बेटे ने घर के बाहर रखी लाठी उठाकर पिता के सिर पर अचानक हमला कर दिया। जिससे भुलजी ठाकरे बेहोश होकर गिर पड़े। इमलाबाई ने शोर मचाया, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई भी नहीं आया था। घटना की जानकारी इमलाबाई ने अपने जेठ चंदू ठाकरे को दी। वह तत्काल उसके घर पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी चिखलदरा पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही थानेदार राहुल वाडवे ने तेलखार गांव में पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी मनोहर ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   1 Jun 2022 1:42 PM IST