छठवीं बार अपर वर्धा जलाशय के खुले सभी 13 दरवाजे

All 13 doors of Upper Wardha Reservoir opened for the sixth time
छठवीं बार अपर वर्धा जलाशय के खुले सभी 13 दरवाजे
अमरावती छठवीं बार अपर वर्धा जलाशय के खुले सभी 13 दरवाजे

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। अमरावती जिले के लिए वरदान साबित होने वाली मोर्शी से 8 किमी की दूरी पर स्थित अपर वर्धा जलाशय से मंगलवार 16 अगस्त को दोपहर 2 बजे सभी 13 दरवाजे 60 सेंटीमीटर से खोले गए हैं। जलाशय से फिलहाल 1241 दलघमी क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है।  सोमवार 15 अगस्त से शुरू मूसलाधार बारिश के कारण अपर वर्धा जलाशय के पानलोट क्षेत्र में भारी बारिश होने से जलाशय में 766 दलघमी पानी आना शुरू है। जलाशय की निर्धारित क्षमता पूर्ण होने के कारण जलाशय के सभी 13 दरवाजे मंगलवार को दोपहर 2 बजे खाेले गए। अपर वर्धा जलाशय के सभी 13 दरवाजे खोले जाने की खबर फैलते ही इस जलाशय का नजारा देखने और फवारों का आनंद लूटने पर्यटकों की अपर वर्धा जलाशय में काफी भीड़ हुई थी। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश से बहने वाली जाम नदी व मालू नदी में बड़ी मात्रा में बाढ़ आने से दोनों नदियां उफान पर बह रही है। जिससे जलाशय के जलसंग्रह में पिछले दिनों भारी बारिश हुई है। अपर वर्धा जलाशय में विविध नदियों का आने वाला पानी 766 दलघमी क्यूसेक है। अपर वर्धा जलाशय की निर्धारित क्षमता 342.50 मीटर है। फिलहाल वर्तमान स्थिति में 341.90 मीटर पानी जलाशय में जमा है। वर्तमान में जलाशय 91 प्रतिशत भरा है। उसे शतप्रतिशत भरने केवल 9 प्रतिशत पानी कम है। मोर्शी के उपविभागीय अभियंता मनाली नंदागवली, मोर्शी के सहायक अभियंता गजानन साने, सुयोग वानखडे यहां दाखिल हुए हैं। इस वर्ष जुलाई महीने से अब तक अपर वर्धा जलाशय के सभी 13 दरवाजे 6वीं बार खोलने पड़े हैं। 

Created On :   17 Aug 2022 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story