अमरावती संभाग में नलगंगा को छोड़ सभी 8 बड़े प्रकल्प ओवरफ्लो

All 8 big projects overflow except Nalganga in Amravati division
अमरावती संभाग में नलगंगा को छोड़ सभी 8 बड़े प्रकल्प ओवरफ्लो
बारिश का असर अमरावती संभाग में नलगंगा को छोड़ सभी 8 बड़े प्रकल्प ओवरफ्लो

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जुलाई महीने के अंत में मूसलाधार बारिश के बाद लगभग एक सप्ताह थोड़ी राहत मिली लेकिन सभी जिलों में रविवार से फिर तेज बारिश शुरू हुई। निरंतर बारिश के चलते  संभाग के अधिकतर बड़े और मध्यम जलाशय ओवर फ्लो हो गए हैं।  पानी भरने के कारण अमरावती जिले के अपर वर्धा जलाशय समेत संभाग के नलगंगा को छोड़ सभी 8 बड़े जलाशयों के दरवाजे सोमवार को फिर खोले गए। बड़े प्रकल्पों में यवतमाल जिले के पुस, अरुणावती, बेंबला, समेत अकोला जिले के कोटेपूर्णा, वान व बुलढाणा के पेनटाकली व खडकपूर्णा जलाशय शामिल हैं।  सिंचाई विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अपर वर्धा जलाशय के सभी 13 गेट 90 सेमी से खोले गए हैं, यवतमाल के पुस प्रकल्प का एक गेट 72 सेंमी से खोला गया है। अरुणावती के दो गेट 20 सेंमी से खोले गए हैं। बेंबला प्रकल्प के 14 गेट 25 सेंंमी से खोले गए हैं। अकोला जिले के काटेपूर्णा जलाशय के 10 दरवाजे 30 सेंमी से और वान प्रकल्प के 4 दरवाजे 30 सेंमी से खोले गए हैं  इसके साथ ही बुलढाणा जिले के पेनटाकली प्रकल्प के दो गेट 20 सेंमी से और खडकपूर्णा प्रकल्प के 2 दरवाजे 30 सेंमी से खोले गए। इस वर्ष पहली बार संभाग में इस तरह की स्थिति निर्माण हुई। अपर वर्धा के सभी 13 दरवाजे 5वीं बार खोलने पड़े और संभाग के शेष 7 बड़े प्रकल्पों के दरवाजे अब तक दूसरी बार खोलने पड़े। 

22 मध्यम प्रकल्प के दरवाजे भी खुले
अमरावती संभाग में कुल 27 मध्यम प्रकल्पोंं का समावेश है। इनमें से केवल 5 प्रकल्प छोड़ शेष सभी 22 प्रकल्पों के दरवाजे साेमवार को हुई बारिश में खोले गए हैं। जिसमें अमरावती जिले के शहानुर, चंद्रभागा, पूर्णा, सपन, पंढरी और गर्गा प्रकल्प का समावेश है। केवल बोर्डी नाला प्रकल्प के दरवाजे नहीं खोले गए। इसी तरह यवतमाल जिले के अधर पुस, सायखेडा, गोकी, वाघाडी, बोरगांव, नवरगांव जलाशय के दरवाजे खोलकर नदी में पानी छोड़ा गया। अकोला जिले के निरगुणा, मोरणा, उमा, घुंगशी बैरेज इन तीन मध्यम प्रकल्प के दरवाजे खोले गए तथा वाशिम जिले मेंं सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। वहीं वाशिम शहर में अतिवृष्टि के कारण अडान व सोनल तथा एक बुर्जी प्रकल्प ओवरफ्लो हुए हैं। बुलढाणा जिले के ज्ञानगंगा, पलढग, मन, तोरणा, प्रकल्प  के पानटोल क्षेत्र में काफी कम बारिश हुई। वहीं मस व कोराडी और उतावली इन तीन प्रकल्प के दरवाजे सोमवार को खोले गए।
 

Created On :   10 Aug 2022 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story