- Home
- /
- कमलनाथ की बैठक में पहुंचे कांग्रेस...
कमलनाथ की बैठक में पहुंचे कांग्रेस के सभी विधायक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में आए राजनीतिक संकट के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से मुंबई भेजे गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बुधवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता व राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात के आवास पर कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में कांग्रेस के सभी 44 विधायक मौजूद थे। इससे पार्टी ने संतोष की सांस ली है कि फिलहाल उनका कोई विधायक नॉच रिचेबल नहीं है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी विधायकों से कहा कि हाईकमान का निर्देश है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार के साथ मजबूती से खड़ी रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल से लोकतंत्र को खत्म करना चाह रही। कमलनाथ ने बाद में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात की। वे मुख्यमंत्री ठाकरे से भी मिलना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने के कारण यह मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने सीएम से फोन पर बात की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ ने बैठक में कांग्रेस के 41 विधायक मौजूद थे जबकि तीन विधायक मुंबई आने के लिए रास्ते में थे।
Created On :   22 Jun 2022 9:18 PM IST