युवाओं के लिए लांच हुआ जॉब और इंटरर्नशिप पोर्टल, पसंदीदा जॉब ढूंढना होगा आसान

All India Council for Technical Education has launched Job and Internship Portal
युवाओं के लिए लांच हुआ जॉब और इंटरर्नशिप पोर्टल, पसंदीदा जॉब ढूंढना होगा आसान
युवाओं के लिए लांच हुआ जॉब और इंटरर्नशिप पोर्टल, पसंदीदा जॉब ढूंढना होगा आसान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्वालिफिकेशन और स्किल के आधार पर पसंदीदा जॉब ढूंढ़ना छात्र-छात्राओं के लिए अब और भी आसान होगा। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने जॉब और इंटरर्नशिप पोर्टल लांच कर दिया है। इस पोर्टल में जॉब ढूंढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्टर कराना होगा। साथ ही जॉब देने वाले संस्थान भी रजिस्टर करा सकते हैं। जॉब पोर्टल पर 64 कैटेगरी में छात्र-छात्राएं जॉब सर्च कर सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि एआईसीटीई का यह इनीशिएटिव सभी के लिए फायदेमंद है। रिक्रूटर को उनका मनचाहा एम्प्लॉयी इस पोर्टल के माध्यम से मिल सकेगा। साथ ही छात्र-छात्राओं को भी मनचाही जॉब मिल सकेगी। स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस पर रजिस्टर करना होगा। 

फाइंड जॉब में 5 विकल्प
जॉब पोर्टल पर फाइंड जॉब का विकल्प दिया गया है। इसमें एक साथ सभी तरह की जॉब सर्च की जा सकती हैं। वहीं इंडिया में जॉब का विकल्प, विदेश में जॉब, कैटेगरी के हिसाब से जॉब और स्किल के हिसाब से जॉब का विकल्प दिया गया है। साथ ही फाइंड रिज्यूम का विकल्प भी दिया गया है।

इंटर्नशिप पोर्टल भी
एआईसीटीई की ओर से इंटर्नशिप पोर्टल भी लांच किया गया है। इसमें गवर्नमेंट इंटर्नशिप के अलावा भारत में होने वाली इंटर्नशिप, इंटरनेशनल इंटर्नशिप, कंपनी और कैटेगरी के हिसाब से इंटर्नशिप की जानकारी दी गई है। यहां पर स्टूडेंट्स के अलावा फैकल्टी के लिए भी इंटर्नशिप का विकल्प दिया गया है। इसमें रजिस्टर का जो विकल्प दिया गया है, उसमें 5 कैटेगरी दी गई हैं। इन कैटेगरी में कार्पोरेट, गवर्नमेंट, स्टूडेंट्स, फैकल्टी और इंस्टीट्यूूट शामिल हैं। ऐसे में इसमें रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स के पास इसे चुनने का विकल्प रहेगा।

रजिस्टर करना है आसान
जॉब पोर्टल पर स्टूडेंट्स खुद को आसान तरीके से रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्टर की लिंक पर क्लिक करते ही एक विंडो खुलेगी। इसमें नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और संस्थान का नाम भरते ही रजिस्टर किया जा सकेगा। इंटर्नशिप पोर्टल पर भी रजिस्टर प्रक्रिया एक जैसी है।

फायदेमंद रहेगा ऑनलाइन प्लेटफार्म
एक्सपर्ट ने बताया कि यह ऑनलाइन प्लेटफार्म सभी के लिए लाभकारी हैं। इसमें कंपनी यह बता सकती है कि उसे कितने एम्प्लॉयी की जरूरत है और उनकी क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए। साथ ही छात्र भी इसमें अपनी स्किल के आधार पर जानकारी दे सकते हैं। इस तरह दोनों की जानकारी अपडेट रहेगी।

Created On :   22 Nov 2018 2:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story