- Home
- /
- अखिल भारतीय पद्मशाली समाज वधू-वर...
अखिल भारतीय पद्मशाली समाज वधू-वर मिलन टेलीग्राम ग्रुप ने लोकार्पित किया 2021 का कैलेंडर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । अखिल भारतीय पद्मशाली समाज वधू-वर मिलन टेलीग्राम ग्रुप द्वारा वर्ष 2021 के कैलेंडर का लोकार्पण समारोह मानेवाड़ा रोड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विदर्भ पद्मशाली संघम के अध्यक्ष संजय बोम्मेवार, रश्मि परसावार, नागपुर पद्मशाली समाज के अध्यक्ष राजू नागुलवार, अनिता पेद्दुलवार, नीलेश गाजिमवार, मोहन सुंचावार, खुशाल इजमुलवार, सुरेश पेद्दुलवार, ओमकार कोंडबतूलवार, मिनाक्षी झाड़गांवकर, वर्षा नागुलवार, राखी नागुलवार, रेणु गाजिमवार, प्रिया इजमुलवार प्रमुखता से उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भागदौड़ भरी जीवन शैली में विवाह योग्य युवक-युवतियों को जीवन साथी तलाशने में अखिल भारती पद्मशाली वधू-वर मिलन टेलीग्राम ग्रुप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । इस एप के माध्यम से अनेक रिश्ते जुड़ रहे हैं। ग्रुप ने समाज के लोगों के घर-घर तक पहुंचने के लिए कैलेंडर वितरण शुरू किया है। पद्मशाली समाज बंधु मार्कण्डेय सभागृह नागपुर से कैलेंडर नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी ग्रुप की एडमिन एवं सदस्य रश्मि परसावार ने दी है।
Created On :   11 Dec 2020 3:53 PM IST