अमरावती शहर में ऑल इंडिया वुमन्स हॉकी स्पर्धा 17 से

All India Womens Hockey Tournament from 17th in Amravati City
अमरावती शहर में ऑल इंडिया वुमन्स हॉकी स्पर्धा 17 से
तैयारी अमरावती शहर में ऑल इंडिया वुमन्स हॉकी स्पर्धा 17 से

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती से हॉकी खेल का नाता काफी पुराना रहा है। शहर के एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। आगामी 17 जून से शहर के तीन मैदानों पर मेजर ध्यानचंद कप ऑल इंडिया वुमन्स हॉकी स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।  जिसमें सभी आयोजक मौजूद थे।

जेसीआई अमरावती गोल्डन व अमरावती डिस्ट्रिक्ट वुमन्स हॉकी एकेडमी व डेप्यूटी डायरेक्टर ऑफ स्पोर्टस कार्यालय अमरावती द्वारा मेजर ध्यानचंद कप ऑल इंडिया वुमन्स हॉकी स्पर्धा का आयोजन किया गया है। 17 से 19 जून तक स्पर्धा जारी रहेगी। इस स्पर्धा में अमरावती समेत कोल्हापुर, पुणे, मंुबई, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्य की टीम सहभाग लेंगे। डेप्यूटी ग्राउंंड, एचवीपीएम व जिला स्टेडियम इन मैदानों पर यह स्पर्धा ली जाएगी। इस संदर्भ में पिछले कई दिनों से आयोजक द्वारा तैयारियों की जा रही थी। शनिवार को नेहरू स्टेडियम पर आयोजकों की अंतिम बैठक हुई।

विशेष तोर से इस स्पर्धा में मुख्य रूप से हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल वर्मा (इंदौर खंडपीठ), अशोककुमार ध्यानचंद, मैरवीन फनाांडिस, रंजन नेगी, जलालउद्दीन व नीता डोंगरे उपस्थित रहेंगे। जो ओलम्पियन में प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ देश के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हंै। इस मैच का अंतिम मुकाबला 19 जून को खेला जाएगा। प्रथम पुरस्कार 50 हजार रखा गया है। इसके अलावा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी भी सम्मानित हांेगे। बैठक में नम्रता पावरे, संध्या किल्लेकर, सुरेखा दुबे, अर्चना बारबुद्धे, प्रिया वानखड़े, सबा शेख, शेख इमरान, इमरान शेख, शहबाद शेख (पाशू), सलीमभाई मीरावाले, तनवीर जमाल, अनवर अहमद मौजूद थे। 
 

Created On :   13 Jun 2022 8:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story