जलसंकटग्रस्त 15 गांवों के लिए सर्वदलीय जलत्याग आंदोलन

All-party water abandonment movement for 15 water-stressed villages
जलसंकटग्रस्त 15 गांवों के लिए सर्वदलीय जलत्याग आंदोलन
कड़ी धूप में डटे रहे आंदोलनकर्ता  जलसंकटग्रस्त 15 गांवों के लिए सर्वदलीय जलत्याग आंदोलन

डिजिटल डेस्क, येवदा(अमरावती)। दर्यापुर तहसील के वडनेर गंगाई ग्राम के 15 ग्राम में महाराष्ट्र शासन की तरफ से नियमित जलापूर्ति न करने से संतप्त हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सोमवार 25 अप्रैल को सुबह 8 बजे से येवदा की मजीप्रा की पानी के टंकी के सामने वडनेर गंगाई की उपसरपंच मोहिनी हुतके के नेतृत्व में जलत्याग आंदोलन शुरु किया। आंदोलन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। 

आंदोलनकर्ताओं का कहना था कि दर्यापुर तहसील के वडनेर गंगाई ग्राम पंचायत अंतर्गत आनेवाले 15 से अधिक गांव में मजीप्रा की तरफ से अनियमित जलापूर्ति की जा रही है। ग्रीष्मकाल में निर्माण हुए जलसंकट को देखकर विविध राजनीतिक दलों ने मजीप्रा को ज्ञापन सौंपे लेकिन फिर भी संबंधित अधिकारियों द्वारा इस समस्या का निवारण नहीं किया गया। जबकि शहानूर बांध में इस वर्ष पानी समाधानकारक होने से पानी काफी है। इसके बावजूद जल समस्या निर्माण होने से और मजीप्रा अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने से संतप्त नागरिकों ने उपसरपंच मोहिनी चंद्रशेखर हुतके के नेतृत्व में ग्रापं सदस्य व ग्रामवासियों के साथ सोमवार 25 अप्रैल को येवदा के पानी की टंकी के सामने सुबह 8 बजे से अपनी मांगो को लेकर जलत्याग आंदोनल शुरु  आंदोलन में राजनशक्ति दल के प्रदीप वाडकर, युवा सेना के तहसील अध्यक्ष अभिजीत मावले सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता, महिलाएं और ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

आंदोलकर्ताओं की आक्रामक भूमिका को देखकर दोपहर 2 बजे मजीप्रा के अधिकारियों ने आंदोलनस्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों को लिखित रूप से पूर्ण करने का आश्वासन दिया। पश्चात ग्रामवासियों ने यह आंदोलन समाप्त किया। आंदोलनकर्ताओं की मांग थी कि गांव में जलापूर्ति समान रूप से की जाए, जलापूर्ति का समय निश्चित हो, जलापूर्ति में किसी भी राजनीतिक दल का हस्तक्षेप न हो, गांव की पानी के टंकी के ऊपर विद्युत व्यवस्था हो, अकार्यक्षम कर्मचारियों को हटाया जाए, गांव की आबादी को देखते हुए नई पाइपलाइन बिछाई जाए आदि मांगो का समावेश था। 
 

Created On :   26 April 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story