पूर्व पार्षद समेत सभी आरोपी पुलिस को दे रहे चकमा

All the accused including the former councilor are dodging the police
पूर्व पार्षद समेत सभी आरोपी पुलिस को दे रहे चकमा
दो गुटों में तनाव का मामला पूर्व पार्षद समेत सभी आरोपी पुलिस को दे रहे चकमा

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के आदित्य वाइन शॉप पर  हुए विवाद के पश्चात दो गुटाें में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं इस मामले में तीन मामले दर्ज होने के पश्चात पूर्व पार्षद चौधरी व नामजद आरोपी पुलिस को चकमा दे रहे हैं। गिरफ्तारी को लेकर नाकाम रही फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान बना हुआ है। 
जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आदित्य वाइन शाॉप पर मामूली विवाद को लेकर दो कुख्यात ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके पश्चात जख्मी गोलू के पिता व पूर्व पार्षद भारत चौधरी ने जख्मी बबलू गाडे के घर जाकर हंगामा कर धमकी दी व आदित्य वाइन शॉप की तोड़फोड़ की। घटना को लेकर दो गुटाें में एक-दूसरे के प्रति फिर से खुन्नस बनी हुई है। जबकि जख्मी गाडे अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच सांसें ले रहा है। वहीं जानकारी यह भी है कि, दोनों गुटाें के बीच पुरानी दुश्मनी ताजा होने से दोनों ही गुट के लोग फिर एक-दूसरे पर हमले के लिए षडयंत्र रच रहे है। जबकि फरार पूर्व पार्षद भारत चौधरी, बाल्या असतकर व बबलू गाडे के तीन साथीदारों को गिरफ्तार करने में फ्रेजरपुरा पुलिस असफल हो रही है। वहीं देखा गया कि, भारत चौधरी के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में पहले भी कई तरह के मामले दर्ज हैं, लेकिन कभी भी फ्रेजरपुरा पुलिस ने चौधरी को गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान बना हुआ है। 
 

Created On :   9 Nov 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story