- Home
- /
- बाला साहेब ठाकरे स्मारक पर शिंदे...
बाला साहेब ठाकरे स्मारक पर शिंदे को छोड़ शिवसेना के सभी मुख्यमंत्रियों की लगेगी तस्वीर

डिजिटल डेस्क ,मुंबई । महानगर के दादर स्थित महापौर बंगले में निर्माणाधीन बाला साहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को छोड़ कर शिवसेना के बाकी पूर्व मुख्यमंत्रियों की तस्वीर लगाई जाएगी। शनिवार को स्मारक के कार्य को लेकर शिवसेना नेताओं और पत्रकारों के सामने प्रस्तुतिकरण किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के सभी मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें बालासाहेब ठाकरे के स्मारक में होंगी, पर फर्जीवाडा कर मुख्यमंत्री बनने वालों की कोई तस्वीर नहीं होगी। उनका इशारा मुख्यमंत्री शिंदे की ओर था।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे अंदर बालासाहेब हैं, इसलिए मेरी ऊर्जा कभी कम नहीं होती।राज्य सरकार शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के स्मारक में मदद कर रही है, लेकिन सुभाष देसाई इस संबंध में जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 17 नवंबर को शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के निधन के 10 साल हो जाएंगे। स्मारक कब और कैसे बनेगा, इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है। संग्रहालय के सन्दर्भ में काम करने वालों पर भी चर्चा हुई। कई लोगों ने पूछा कि मूर्ति कहां होगी लेकिन यहां कोई मूर्ति नहीं होगी। यह प्रेरणा का स्थान बनने जा रहा है। कुछ लोग सोच सकते हैं कि स्मारक का कार्य पूरा होने में समय लग रहा है, लेकिन यह एक हेरिटेज इमारत है। हम उस ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना काम कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि निर्माण इस तरह से किया जाना है कि संग्रहालय को खतरा न हो, किनारे पर समुद्र भी है और भूमिगत निर्माण कार्य भी हो रहा है।
उद्धव ने कहा कि मैंने कुछ अखबारों के संपादकों से भी बात की है। 1966 के बाद के बाला साहेब के कुछ भाषण हमारे पास उपलब्ध नहीं हैं। इसे पाने की कोशिश कर रहे हैं। मार्मिक के सभी अंक रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा कि स्मारक का 58 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।हमारी योजना है कि 2023 तक स्मारक का कार्य पूरा कर जनता के लिए खोल दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी के पास बाला साहेब से जुड़ी कोई तस्वीर आदि हो तो वह हमें उपलब्ध कराए।
Created On :   5 Nov 2022 7:59 PM IST