जनेकृविवि के समस्त कार्यालय 12 से 16 अप्रैल तक रहेंगे बंद

All the offices of Geneva University will remain closed from 12 to 16 April
जनेकृविवि के समस्त कार्यालय 12 से 16 अप्रैल तक रहेंगे बंद
जनेकृविवि के समस्त कार्यालय 12 से 16 अप्रैल तक रहेंगे बंद

विवि में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के कारण प्रशासन का निर्णय, कार्यालयों का होगा सेनिटाइजेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि में आगामी सप्ताह 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक मुख्यालय अंतर्गत समस्त कार्यालय बंद रहेंगे। विवि ने 12, 15 व 16 अप्रैल को अवकाश घोषित किया है। इधर 13 अप्रैल को बैठकी और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का शासकीय अवकाश है। इस तरह विवि में लगातार 5 दिनों तक अवकाश रहेगा। इस दौरान उन कार्यालयों का सेनिटाइजेशन कराया  जाएगा जहाँ कोरोना के मरीज आए हैं।  वहीं विवि अंतर्गत कृषि महाविद्यालय, आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के वे मुख्यालय जहाँ पर विगत दिनों में कोरोना के प्रकरण दर्ज हुए हैं, वहाँ के कार्यालय प्रमुख अपने स्तर पर निर्णय ले सकेंगे। इस दौरान विवि की ऑनलाइन कक्षाएँ एवं परीक्षाएँ अपने समय अनुसार ही संचालित होंगी। विवि परिसर अंतर्गत अत्यावश्यक सेवाएँ जैसे दूध, सब्जी, इलेक्ट्रिसिटी एवं पानी जैसी अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े हुए अधिकारी, कर्मचारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सेवाओं से जुड़े रहेंगे। वर्तमान में विवि अंतर्गत समस्त प्रक्षेत्रों पर  रबी फसलों की कटाई हो रही है, संबंधित अधिकारी कटाई का काम बिना रुके पूरा कराएँगे। विवि परिसर में बाहरी व्यक्तियों का आना प्रतिबंधित रहेगा।

Created On :   10 April 2021 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story