ग्रामसभा में ग्राम पंचायत पदाधिकारियों पर लगे मनमानी के आरोप

Allegations of arbitrariness against Gram Panchayat officials in Gram Sabha
ग्रामसभा में ग्राम पंचायत पदाधिकारियों पर लगे मनमानी के आरोप
अमरावती ग्रामसभा में ग्राम पंचायत पदाधिकारियों पर लगे मनमानी के आरोप

डिजिटल डेस्क, अंजनसिंगी अमरावती। अंजनसिंगी में  ग्रामसभा ली गई। जलशक्ति अभियान, प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम, मनरेगा के तहत नए सिंचाई कुएं और पशुओं के तबेले का चयन करना, पौधारोपण आदि विषयों को लेकर ग्रामसभा ली गई। ग्रामसभा का समय सुबह 11 बजे का था, लेकिन ग्रामसभा 1 घंटा देरी से शुरू होने से गांव वालों ने रोष व्यक्त किया। ग्रामसभा के लिए गांव वाले सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे, लेकिन यहां पर सरपंच, सचिव और उपसरपंच उपस्थित नहीं रहने से गांव वालों को काफी प्रतीक्षा करना पड़ा। 

सभा में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने जलशक्ति अभियान मुहिम अंतर्गत प्रतिज्ञा लेना, जनजागरण करना, प्रारूप तैयार करना तथा प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत विकास कार्यों का चयन करना, मनरेगा के तहत शासन निर्णय के अनुसार नए सिंचाई कुएं और पशुओं के लिए तबेले का चयन करना और मनरेगा के तहत पौधारोपण कार्य का नियोजन करते हुए कार्य को मंजूरी प्राप्त करने के विषय रखे गए। इसके बाद सभा समाप्त की गई। सभा के दौरान गांव वालों ने अपनी समस्याएं रखीं, लेकिन पदाधिकारियों ने आवाज ऊंची कर ग्रामसभा बर्खास्त की। गांव वालों को अपने सवालों का जवाब नहीं मिलने से उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। जबकि ग्राम सभा में कई गांव वालों को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराना था, लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और उपसरपंच की मनमानी की वजह से गांववालों की समस्या का समाधान नहीं हुआ।

Created On :   8 April 2022 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story