- Home
- /
- भीमा-कोरेगांव मामले की जांच समिति...
भीमा-कोरेगांव मामले की जांच समिति सिर्फ धोखा : सावंत

डिजिटल डेस्क,मुंबई। भीमा-कोरेगांव दंगे की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायधीश की अध्यक्षता में जांच समिति बनाए जाने को प्रदेश कांग्रेस ने धोखा बताया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाईकोर्ट के मौजूदा जज से इस मामले की जांच कराए जाने की घोषणा की थी। शनिवार को सावंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी मामले की जांच मौजूदा न्यायधीश से कराने का अधिकार हाईकोर्ट के पास होता है। मुख्यमंत्री ने किस अधिकार से इस तरह की घोषणा की थी? उन्होंने कहा कि जांच समिति के लिए वर्तमान न्यायधीश नियुक्त करने से बांबे हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है। यह सरकार की असफलता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 2002 मे सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि अति महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दा होने पर वर्तमान न्यायधीश की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई जा सकती है। भीमा-कोरगांव मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ था। संसद में भी यह मामला उठा था।
गठित की गई है जांच समिति
मामले में मराठी व दलितों के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश की गई थी। पर सरकार मौजूदा न्यायधीश की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाने में असफल रही। उन्होंने कहा कि भीमा-कोरेगांव मामला नियोजित अपराधिक स्वरुप वाला मामला है। लेकिन राज्य सरकार ने दो सदस्यों वाली जो जांच समिति गठित की है, उसे फौजदारी स्वरुप वाले अपराधों की जांच का अधिकार नहीं है। सरकार ने कमिशन आफ इन्क्वायरी एक्ट के तहत जांच आयोग का गठन किया है पर इसकी रिपोर्ट मानने के लिए सरकार बाध्य नहीं है। दो सदस्यों वाली जांच समिति में राज्य के मुख्य सचिव सुमित मलिक को भी शामिल किया गया है। जांच समिति में सरकार के प्रतिनिधि को शामिल किए जाने से कैसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद की जा सकती है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने भीमा-कोरगांव दंगे की जांच के लिए कोलकता हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायधीश जेएन पटेल की अध्यक्षता में जांच समित गठित की है। समिति को 4 माह में अपनी रिपोर्ट देनी है।
‘कैसी-कैसी सलाह दे रहे भाजपा के मंत्री’
राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने सांगली में पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि घर-घर जाकर लोगों को गिफ्ट दो। प्रदेश कांग्रेस ने इस पर एतराज जताया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि इसके पहले मनपा चुनाव के वक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राव साहेब दानवे ने लक्ष्मीदर्शन की बात कही थी। सावंत ने कहा कि हम लगातार यह बात कह रहे हैं कि भाजपा पैसों के बल पर चुनाव जीत रही है। राजस्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता पाटील की बात से हमारा दावा सहित साबित हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सांगली मनपा चुनाव के मद्देनजर मंत्री पाटील ने मतदाताओं को गिफ्ट बांटने की बात कही है। इससे पता चलता है कि पार्टी का जनाधार तेजी से घट रहा है।
Created On :   10 Feb 2018 5:32 PM IST