एलन टैलेंटेक्स-2020 : उल्लेखनीय योगदान देने वाले हुए सम्मानित , प्रदेश के कई शहरों से पहुंचे विद्यार्थी

Allen Tallentex-2020: Students Who Made Significant Contributions Honored
एलन टैलेंटेक्स-2020 : उल्लेखनीय योगदान देने वाले हुए सम्मानित , प्रदेश के कई शहरों से पहुंचे विद्यार्थी
एलन टैलेंटेक्स-2020 : उल्लेखनीय योगदान देने वाले हुए सम्मानित , प्रदेश के कई शहरों से पहुंचे विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा खोज परीक्षा टैलेंटेक्स आयोजित किया गया था, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए हुए पुरस्कार वितरण समारोह व सक्सेस पाॅवर सेशन में पुरस्कृत किया गया। जगनाड़े चौक स्थित रिजेंटा सेंट्रल होलट में हुए कार्यक्रम में राज्य के कई शहर से आए विद्यार्थी व उनके अभिभावक शामिल हुए। टैलेंटेक्स परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षा 5 से 10वीं तक के विद्यार्थियों को कैश प्राइज, मेडल्स, सर्टिफिकेट एवं अकादमिक सत्र 2020-21 के क्लास रूम कोर्स के लिए 90 फीसदी तक स्काॅलरशिप प्रदान की गई। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
इस अवसर पर एलन के वाइस प्रेसिडेंट जीवन ज्योति एवं एलन नागपुर के सेंटर हेड आशुतोष हिसारिया ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और बताया किस तरह वे लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करें और मजबूत स्टडी स्ट्रेटेजी बनाएं। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से हुई। इस मौके पर एलन के विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत सक्सेस पाॅवर सेशन के साथ हुई, जिसमें एलन के वाइस प्रेसिडेंट जीवन ज्योति ने संबोधित करते हुए टैलेंटेक्स का महत्व बताया। इसके साथ ही भविष्य में किस-किस क्षेत्र में क्या-क्या संभावनाएं हैं इसकी भी जानकारी दी। 

400 शहरों में हुई परीक्षा
एलन नागपुर सेंटर हेड आशुतोष हिसारिया ने बताया कि टैलेंटेक्स-2020 स्पर्धा में 29 राज्यों के 400 शहरों में 667 टेस्ट सेंटर बनाए गए थे। कक्षा 5 से 10वीं के बच्चों की हुई परीक्षा 29 सितंबर को मुम्बई, नवी मुम्बई, ठाणे एवं श्रीनगर के विद्यार्थियों के लिए, दूसरी परीक्षा 13 अक्टूबर को व  तीसरी परीक्षा 20 अक्टूबर को हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कतर की राजधानी दोहा के 278 स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

सीबीएसई ने जारी किए सैंपल पेपर्स
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने फरवरी-मार्च 2020 में होने वाले बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को कोई समस्या न हो, इसलिए सैंपल क्वेश्चन पेपर्स जारी किए हैं। ये पेपर्स कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए हैं। सैंपल क्वेश्चन पेपर्स के साथ ही मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी गई है, जिससे इन एग्जाम में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को मूल्यांकन प्रणाली का पता हो सके। इसके अलावा इन पेपर्स से यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोर्ड का सालाना पेपर किस फॉर्मेट का होगा। विद्यार्थी इन सेंपल पेपर्स को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 
 

Created On :   16 Dec 2019 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story