नक्सलियों से निपटने के साथ ग्रामीणों का विश्वास जीतना भी जरूरी : चतुर्वेदी

Along with dealing with Naxalites, it is also necessary to win the trust of villagers: Chaturvedi
नक्सलियों से निपटने के साथ ग्रामीणों का विश्वास जीतना भी जरूरी : चतुर्वेदी
गड़चिरोली नक्सलियों से निपटने के साथ ग्रामीणों का विश्वास जीतना भी जरूरी : चतुर्वेदी

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। देश के अतिपिछड़े 35 जिलों की सूची में शामिल गड़चिरोली जिले के ग्रामीणाें को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सीआरपीएफ द्वारा पूरजोर प्रयास किये जा रहे हैं। सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों से निपटने के साथ-साथ गांवों में पहुंचकर नागरिकों की समस्याओं का निवारण भी कर रहे हैं। ग्रामीणों का विश्वास जीतने के बाद ही नक्सलियों की कमर तोड़ी जा सकती है और यह कार्य यहां पदस्थ जवान प्रभावी रूप से कर रहे हैं। यह विचार सीआरपीएफ के अपर महानिदेशक एस. एस. चतुर्वेदी ने व्यक्त किए। शुक्रवार को उन्होंने नक्सलग्रस्त क्षेत्र में स्थित धानोरा मुख्यालय के सीआरपीएफ की 113 बटालियन के जवानों को भेंट दी।

 जवानों का मनोबल बढ़ाने के बाद वे बोल रहे थे। अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अपर महानिदेशक दक्षिणी अंचल के आईपीएस अधिकारी होकर उन पर महाराष्ट्र समेत गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू, केरल और कर्नाटक राज्य की जिम्मेदारी है। अपने दौरे में पहुंचे अपर महानिदेशक चतुर्वेदी ने 113 बटालियन के मुख्यालय पहुंचकर जवानों के रहन-सहन, खानपान के साथ कैंप सुरक्षा का जायजा लिया। एक सैनिक सम्मेलन के माध्यम से उन्होंने बटालियन के अधिकारियों व जवानों के साथ संवाद भी किया। इस समय उन्होंने जवानों की समस्याएं सुनी और इन समस्याओं के निवारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। जवानों को हर समय फीट रहने के लिए शारीरिक व्यायाम, योग करने की सलाह भी दी। इस समय 113 बटालियन के कमांडेंट जी. डी. पंढरीनाथ ने क्षेत्र किये जा रहे अभियान, सिविक एक्शन कार्यक्रम और बटालियन द्वारा किये जा रहे  अन्य कार्यों की जानकारी दी। 
 

Created On :   16 April 2022 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story