- Home
- /
- संतरों के साथ कृषि सामग्री भी जलकर...
संतरों के साथ कृषि सामग्री भी जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, वरुड़(अमरावती)। तहसील के मौजा भेंमडी खेत शिवार में तीन खेतों में रविवार की रात लगी भीषण आग से तीनों किसानों के संतरे के पेड़ व खेती का साहित्य सहित लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। संबंधित किसानों को शासन की तरफ से नुकसान भरपाई देने की मांग की गई है। जानकारी के मुताबिक मौजा भेंमडी खेत शिवार में रविवार की रात अचानक आग लग गई। इस आग ने सुभाष लक्ष्मण दवंडे, मयूरी प्रभुदास पाटील व गणेश मोहन धुर्वे के खेत को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। संतरे के पेेड़ और कडबा जलकर राख हो गए। इस आग में सुभाष दवंडे के 70 संतरे के पेड़ जलकर राख हो गए। जिसमें उसका 3 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया। इसी तरह मयूरी पाटील का 70 हजार रुपए और गणेश धुर्वे का 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ। तीनों किसानों का इस आग की घटना के कारण नुकसान होने पर शासन की तरफ से उन्हें तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग किसानों द्वारा की गई है। यह आग किस कारण लगी, इसकी भी जांच करने की मांग संबंधित किसानों द्वारा की गई है।
Created On :   26 April 2022 3:03 PM IST