कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ चालान वसूली में भी उछाल

Along with the increasing cases of corona, there is also a boom in challan recovery
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ चालान वसूली में भी उछाल
सरकार की बंपर आमदनी कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ चालान वसूली में भी उछाल

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिले में कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में कड़े प्रतिबंध लागू किए गए है। इन नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने के लिए जगह-जगह पुलिस जवान, मनपा के उड़न दस्ते भी कार्रवाई करते दिखाई दे रहे हैं। इन कार्रवाईयों से न केवल शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंपर आमदनी प्रशासन को हुई है। जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक प्रशासन को रोजाना करीब डेढ़ लाख रुपए जुर्माने के स्वरूप में मिले हैं।  इन 22 दिनों में मनपा, जिप, नगरपंचायत, जिलाधीश कार्यालय, पुलिस आयुक्तालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्तर पर करीब 93 हजार कार्रवाईयों को अंजाम दिया गया है। इनमें सबसे अधिक कार्रवाईयों की संख्या मनपा क्षेत्र में रही है। यहां पुलिस व मनपा प्रशासन की ओर से 29 हजार लोगों पर कार्रवाई की गई है।

सभी कार्रवाई में बेवजह घरों से बाहर घूमनेवाले यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं का उल्लंघन करनेवालों का समावेश है। जबकि दुकानदारों तथा व्यापारियों पर लगाए गए जुर्माने की रकम के साथ ही होम क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करनेवालों से लिए गए जुर्माने को इसमें शामिल नहीं किया गया है।  पिछले 22 दिन में जिले भर में 23 दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना वसूले जाने की कार्रवाई हुई है। प्रत्येकी 8 हजार रुपए के तौर पर कुल 1 लाख 84 हजार का जुर्माना स्वीकारा गया है। इसके अलावा मंगल कार्यालयों व विवाह कार्यक्रम आयोजित करनेवालों के खिलाफ की गई कार्रवाईयों से साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना प्राप्त हुआ है। साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र में होम क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करनेवालें 12 मरीजों पर 3 लाख रुपए का जजुर्माना लगाया गया है।

 

Created On :   24 Jan 2022 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story