रीवा: कमिश्नर कार्यालय में सेवा निवृत्त तीन कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई व्यक्ति की कार्य कुशलता तथा व्यवहार सदा याद रहते हैं – कमिश्नर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रीवा: कमिश्नर कार्यालय में सेवा निवृत्त तीन कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई व्यक्ति की कार्य कुशलता तथा व्यवहार सदा याद रहते हैं – कमिश्नर

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा कमिश्नर कार्यालय में आयोजित समारोह में तीन सेवा निवृत्त कर्मचारियों श्री संतोष कुमार गौतम राजस्व निरीक्षक, श्री एसएन श्रीवास्तव अनुरेखक तथा श्री रणधीर वर्मा भृत्य को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने कहा कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी सेवा निवृत्त होता है तो वह कार्यालय तथा विभाग को कुछ न कुछ योगदान अवश्य देकर जाता है। हर अधिकारी-कर्मचारी की कार्य कुशलता, कार्यक्षमता तथा व्यवहार हमेशा याद रहते हैं। अच्छे से कार्य करने वाले तथा कत्र्तव्यनिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी प्रशासन तथा आमजन दोनों में अपनी पहचान बनाते हैं। नये अधिकारी तथा कर्मचारी अपने वरिष्ठ साथियों के सेवा निवृत्त होने से पहले उनके अनुभव के खजाने से ज्ञान का भण्डार लेकर अपनी कार्य क्षमता और कार्य कुशलता में वृद्धि करें। कमिश्नर ने तीनों कर्मचारियों के व्यक्तित्व तथा कृतित्व का वर्णन करते हुए उन्हें दीर्घ तथा स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर कमिश्नर बीएस कुलेश ने कहा कि पुरानी पीढ़ी के कर्मचारी धीरे-धीरे विदा ले रहे हैं। इससे जो शून्य पैदा हो रहा है उसे भरने के लिए नये कर्मचारियों को पुरानी पीढ़ी के अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। श्री कुलेश ने पर्यावरण संरक्षण, कार्यालय में स्वच्छता बनाये रखने, पॉलीथिन का उपयोग न करने तथा नियमित योग, ध्यान एवं व्यायाम करके स्वस्थ रहने का मंत्र दिया। कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर केपी पाण्डेय, कमिश्नर कार्यालय के आरपी उपाध्याय तथा रामपाल नापित ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में उप संचालक सतीश निगम तथा कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्टेनो अवनीश शर्मा ने किया।

Created On :   1 Sept 2020 2:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story