- Home
- /
- अमानगंज पुलिस ने जिजगांव से जप्त...
अमानगंज पुलिस ने जिजगांव से जप्त किये गांजे के चार पेड़

डिजिटल डेस्क पन्ना। अमानगंज पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना की तस्दीक के उपरांत कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के जिजगांव स्थित एक घर के परिसर में तलाशी करते हुए ०४ गांजें के पेड़ जप्त किये गये है जप्त किये गये गांजे के पेड़ो का कुल वजन ०५ किलो ५१० ग्राम बताया गया है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजे के पेड़ घर उगाने के मामले में आरोपी रामदास पटेल पिता सीताराम पटेल निवासी ग्राम जिजगांव को प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है। अमानगंज थाना प्रभारी अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा पकडने की कार्यवाही गत दिनांक १३ अक्टूबर को गई।
कार्यवाही के संबध में पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी अमानगंज अरविन्द कुजूर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिजगांव में रहने वाला एक व्यक्ति अपने घर के परिसर में बिना छत के निर्माणाधीन कमरो के अंदर जमीन के गांजे के अवैध पेड लगाये हुए है थाना प्रभारी मुखबिर से प्राप्त सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए निर्देश प्राप्त किये तथा पुलिस टीम के साथ गांव पहँुचकर संदेही व्यक्ति के रहवासी घर के सामने पहँुचकर नाम पता पूछा तथा संदेही के घर की तलाशी ली गई। तलाशी में रहवासी के घर के बगल में निर्माणाधीन खुले आसमान वाले बिना छत के कमरो के अंदर जमीन में हरे गांजे के चार पेड लगे पाये गये। पुलिस द्वारा जिनकी जप्ती कर उनके वजन का माप करवाया गया जो कि कुल वजनी ०५ किलो ५१०ग्राम के होना निकले। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से जप्ती कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम करते हुए विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी अमानगंज के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में चौकी प्रभारी महेबा प्रतीम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अयोध्या प्रसाद, प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, राम सुहावन पटेल, आरक्षक रजीव मिश्रा, हेमन्त सिंह, लखन पटेल, गिरधारी साहू, वरदानी प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   15 Oct 2022 4:10 PM IST