- Home
- /
- अमरावती विश्वविद्यालय की...
अमरावती विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा आरंभ

डिजिटल डेस्क, अमरावती। संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन 2022 की परीक्षा शुक्रवार 10 जून से संभाग के पांचो जिलों के विविध परीक्षा केंद्रो पर शुरू हुई है। बीई आठवें सत्र के 15 पाठ्यक्रमों के तथा फार्मेसी आठवें सत्र के दो पाठ्यक्रमों की परीक्षा शुरू हुई है। संभाग के पांचों जिलों के 25 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से हुई। विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन पद्धति से परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। उसके मुताबिक परीक्षा शुरू हुई है। विद्यापीठ की आेर से 25 परीक्षा केंद्रो पर शुक्रवार से शुरू हुई परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में निपटाई गई है। इसके बाद भी होनेवाली सभी परीक्षा सुचारू निपटाई जाएगी। परीक्षा आयोजित करने के लिए विद्यापीठ व महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी परिश्रम ले रहे हैं। कोई भी अनुचित प्रकार परीक्षा केंद्रो पर न हो इसके लिए सावधानी बरती जा रही है।
Created On :   11 Jun 2022 3:30 PM IST