अद्भूत है सुतीक्षण मुनि आश्रम स्थित बटवृक्ष

Amazing is the banyan tree located in Sutikshan Muni Ashram
अद्भूत है सुतीक्षण मुनि आश्रम स्थित बटवृक्ष
पन्ना अद्भूत है सुतीक्षण मुनि आश्रम स्थित बटवृक्ष

अरण्यक स्थली सारंगधर धाम में भगवान श्रीराम जी का ऐतिहासिक मंदिर है इस मंदिर के परिसर में छोटे-छोटे मंदिरों में द्वादश शिवलिंगों की स्थापना की गयी है। मंदिर के प्रांगण में अध्यात्म केन्द्र बनवाया गया है। इसके बाद सारंग की पहाड़ी शुरू होती है और पहाड़ी पर करीब २५ से ३० फुट ऊचांई पर सुतीक्षण मुनि जी का मंदिर है। पास ही सुतीक्षण मुनि के गुरू अगस्त मुनि जी तथा बिहारी जू का मंदिर दर्शनीय है। सुतीक्षण मुनि जी के आश्रम में नवग्रह मंदिर बना हुआ है साथ ही साथ यहां एक अद्भूत प्राचीन बटवृक्ष है। बटवृक्ष के पत्तों की विशेषता को लेकर लोग यह बताते है कि पत्ते बड़े होने पर दोने का आकार लेने लगते है। सुतीक्षण मुनि आश्रम पहुंच कर सारंगधर धाम के दर्शन प्राप्त करने वाले श्रृद्धालुओं की मान्यता पूरी है यहां पर श्रृद्धालु अपनी मन्नत पूरी करने के लिये दीपदान करते है बड़े आकार में सुतीक्षण मुनि आश्रम के समीप बना हजारिया दीपदान भी दर्शनीय है।

Created On :   15 Jan 2023 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story