सीवरेज वॉटर से दूषित न हो अंबाझरी का पानी इसका ध्यान रखना जरूरी

Ambazhari water should not be contaminated with sewerage water, it is important to take care of it
सीवरेज वॉटर से दूषित न हो अंबाझरी का पानी इसका ध्यान रखना जरूरी
सीवरेज वॉटर से दूषित न हो अंबाझरी का पानी इसका ध्यान रखना जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने कहा कि अंबाझरी तालाब का पानी हिंगना औद्योगिक क्षेत्र व पीने के पानी के लिए उपयोग में लाया जाता है, इसलिए सीवरेज वॉटर से अंबाझरी का पानी दूषित न हो, इसका ध्यान सभी को रखना चाहिए। वाड़ी व आैद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले सीवरेज वाटर पर प्रक्रिया करने के लिए शीघ्र ही  जलशुद्धिकरण संयत्र कार्यान्वित करने के निर्देश दिए। जिलीधाश बचत भवन सभागृह में हुई जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में बोल रहे थे।  हिंगना, बुटीबोरी, भिवापुर,  कलमेश्वर के उद्यमी व विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बुटीबोरी व हिंगना मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, लघु उद्योग कोशिया संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

प्रस्ताव भेजें
इस दौरान कहा गया कि बुटीबोरी औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत सुविधा व उद्यमियों की समस्या का निपटारा किया जाए। इसके लिए हर महीने बैठक ली जाए। उद्यमियों को जरूरी सुविधा मिलनी चाहिए।  औद्योगिक क्षेत्र के बाहर जिले में करीब एक हजार उद्योग शुरू हैं। उद्यमियों ने एक साथ आकर सुविधा के लिए महानगर विकास प्राधिकरण के पास  प्रस्ताव भेजना चाहिए। प्रारंभ में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक गजेंद्र भारती ने जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में  उद्यमियों की तरफ से रखे जानेवाले विषयों की जानकारी दी।

नाले पर लगेगा एसटीपी संयत्र
वाड़ी व हिंगना औद्योगिक क्षेत्र के सीवरेज वॉटर अंबाझरी तालाब में आने की शिकायतें प्रशासन को मिल रही थीं, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधीश ने   अंबाझरी तालाब के पास  नाले पर  एसटीपी सयंत्र लगाने के निर्देश वाड़ी नगर पंचायत को दिए। मनपा की तरफ से एसटीपी लगाने का काम शुरू है, जिसे तुरंत पूर्ण करने की सूचना दी गई।  जिलाधिकारी ने कहा कि हिंगना औद्योगिक क्षेत्र में खुली जगह पर बड़े पैमाने पर कचरा डाला जाता है। इससे प्रदूषण हो रहा है।  कचरा संकलन व इसका निपटारा करने के लिए जिला परिषद को जगह ढूंढ़नी चाहिए। इसके पूर्व औद्योगिक विकास मंडल तुरंत कचरा उठाने की कार्रवाई शुरू करे। एमआईडीसी से वाड़ी की तरफ परिवहन काफी ज्यादा है। रक्षा विभाग की जगह का  अधिग्रहण करके बायपास तैयार किया जाए। 

 

 

Created On :   12 Feb 2021 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story